17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पागलबाबा आश्रम में मनाया गया नंदोत्सव, गालों में दही-हल्दी लगाकर मनायी खुशी

जसीडीह के पागलबाबा आश्रम परिसर में जन्माष्टमी के दूसरे दिन मंगलवार को नंदोत्सव व नर-नारायण सेवा का आयोजन किया गया.

प्रतिनिधि,जसीडीह :

जसीडीह के पागलबाबा आश्रम परिसर में जन्माष्टमी के दूसरे दिन मंगलवार को नंदोत्सव व नर-नारायण सेवा का आयोजन किया गया. नंदोत्सव को लेकर भक्तों व आश्रम के सेवाधारियों ने श्री कृष्ण व राधे मां की प्रतिमा पर दही, हल्दी व माखन लगाये. इसके बाद दही-हल्दी को एक-दूसरे के गालों में लगा कर खुशी मनायी. इसके साथ ही कलाकारों ने भजन-कीर्तन का आयोजन किया. इसमें भक्त झूमते, नाचते नजर आये. भक्तों ने भक्ति रस का आनंद लिया. मंदिर के पुजारी ने बताया कि भगवान के आगमन को लेकर नंदोत्सव का आयोजन कर खुशी मनायी जाती है. वहीं नर-नरायण भोज का आयोजन किया गया, जिसमें आसपास के क्षेत्रों के हजारों लोगों को भोजन कराया गया. इस मौके पर ट्रस्टी किशोर तोषनीवाल, जितेंद्र रुंगटा, अजय पोद्दार, शंकर लाल जालान, रवि झुनझुनवाला, ओमप्रकाश अग्रवाल, राम रतन डांगा, देवकी मानमलका, गोपाल खेमका, सत्य कुमार टिबड़ेवाल, विद्यापीठ के प्राचार्य संदीप कुमार मिश्रा, बीरेंद्र कुमार राय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें