मधुपुर. शहर के पनाहकोला रोड स्थित रेडक्राॅस सोसायटी परिसर में संचालित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मधुपुर में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को कृमि की दवा खिलायी गयी. इस अवसर पर स्वास्थ्य कर्मी नीरज कुमार यादव कहा कि यह कार्यक्रम 17 दिसंबर से सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में बच्चों को कृमि की दवा खिलायी गयी. साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में भी सभी बच्चों को कृमि की दवा खिलायी जायेगी. मौके पर एएनम चांदनी कुमारी, मरियम मरांडी, एलिजाबेथ किस्कू, शेखर कुमार, लखिन्द्र मंडल आदि मौजूद थे. —————- राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम आयोजित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है