देवघर, अजय कुमार यादव : झारखंड बनने के बाद भी संताल परगना खेल के क्षेत्र में काफी पिछड़ा हुआ है. संताल परगना प्रमंडल के छह में से किसी भी जिले में एक भी सिंथेटिक ट्रैक या सिंथेटिक फुटबॉल ग्राउंड नहीं है. जिले में खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए करोड़ों खर्च कर कुमैठा में स्पाेर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया गया है. इसके अलावा यहां केकेएन स्टेडियम भी है. साथ ही प्रखंडों में भी स्टेडियम बनाये गये हैं. पर कुमैठा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स प्रशासनिक कार्यक्रमों के लिए स्थल बन कर रह गया है. खेल संघ और विभागीय उदासीनता से खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करने की सुविधा नहीं मिल पा रही है. यहां एथलेटिक्स ट्रैक व घास नहीं रहने के कारण बेहतर एथलीट तैयार नहीं हो पा रहे हैं.
कुमैठा स्टेडियम में खिलाड़ियों की तैराकी के लिए लाखों खर्च कर स्विमिंग पुल का निर्माण कराया गया है, लेकिन यह भी उदासीनता का शिकार हो गया. यह स्विमिंग पुल आज तक खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए खुला ही नहीं. ऐसे में खिलाड़ी नंदन पहाड़ के लेक में प्रैक्टिस करने को विवश हैं. इस लेक में कई सारे हादसे भी हो चुके हैं. इसके बावजूद जान-जोखिम में डालकर खिलाड़ी कोच की देखरेख में प्रैक्टिस कर रहे हैं. सरकार के खेल विभाग की ओर से कुमैठा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में पांच क्रीड़ा किसलय केंद्र (बालक व बालिकाओं के लिए कबड्डी केंद्र, एथलेटिक्स, वॉलीबाॅल व बैडमिंटन) संचालित हो रहे हैं, लेकिन राज्यस्तरीय खेल में भागीदारी के लिए समुचित संसाधन प्राप्त नहीं है. केकेएन स्टेडियम के मैदान में खिलाड़ियों के लिए सालों बाद घास बिछायी जा रही है. वहीं, सीमित संसाधनों के बीच देवघर के कई खिलाड़ी अपने प्रदर्शन की बदौलत रांची, जमशेदपुर (टाटा), धनबाद व बोकारो के खिलाड़ियों से मुकाबला कर स्कॉलरशिप पाते हैं. शरीर को स्वस्थ रखने के लिए स्पोर्ट्स डाइट और प्रैक्टिस के लिए किट भी खुद से खरीदना पड़ता है. देवघर का नाम रोशन करने रहे प्रतिभावान खिलाड़ी-
एशियन योगा चैंपियनशिप के लिए देवघर के गौतम का चयन
देवघर के सिंघवा मुहल्ला निवासी गौतम विश्वकर्मा ने राष्ट्रीय योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में कांस्य पदक हासिल किया है. मजदूरी करने वाले गौतम के पिता सुरेश विश्वकर्मा ने बेटे की प्रतिभा देखने के बाद उन्हें हमेशा आगे बढ़ाया. अपने संघर्षों व कड़ी मेहनत व कठिन अभ्यास की बदौलत 47वें सीनियर नेशनल योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त किया. योगा कोच विपल्व विश्वास की देखरेख में गौतम ने देवघर योगा चैंपियनशिप में प्रथम स्थान प्राप्त किया. रांची में संपन्न 22वें झारखंड योगासन चैंपियनशिप में प्रथम व जुलाई में संपन्न सातवें योगा फेडरेशन ऑफ इंडिया-2023 कप में तृतीय स्थान लाकर कांस्य पदक प्राप्त किया.
खेलो इंडिया यूथ गेम में सोनी ने हासिल किये हैं दो सिल्वर मेडल
देवघर की रहने वाली सोनी कुमारी लॉन बॉल के क्षेत्र में राज्य भर में जाना-पहचाना नाम है. खेलो इंडिया यूथ गेम में सोनी ने दो-दो सिल्वर मेडल हासिल किये हैं. शंभू कुमार गुप्ता व माता अंजू देवी के सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाली सोनी जवाहर नवोदय विद्यालय की स्कूल कप्तान भी रह चुकी है. इससे पहले वह राष्ट्र स्तर पर फुटबॉल भी खेल चुकी है. उसने अपने स्कूल को राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाया था. जवाहर नवोदय विद्यालय, रिखिया से शिक्षा प्राप्त करने के बाद वर्तमान में वह राजधानी रांची में रह कर लॉन बॉल गेम की प्रैक्टिस कर रही है.
कबड्डी में दांव-पेच आजमा रहे राजू, कई चैंपियनशिप में लिया हिस्सा
हाल ही में ईरान में खेले गये कबड्डी के जूनियर एशिया कप-2023 में भारतीय टीम में देवघर के राजू कुमार सिंह शामिल हुए. मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाले राजू कुमार सिंह शहर के दीनबंधु मध्य विद्यालय से पढ़ाई की है. कोच आलोक कुमार और रामप्रवेश सिंह ने उसे कबड्डी के दाव-पेंच सिखाना शुरू कर दिया था. हालांकि, ईरान में खेले गये जूनियर एशिया कप में भले ही उन्हें प्रदर्शन करने का अवसर नहीं मिला, मगर झारखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए 48वें जूनियर नेशनल कबड्डी-2022, सीनियर नेशनल कबड्डी 2023, जूनियर स्टेट चैंपियनशिप 2022, सीनियर स्टेट चैंपियनशिप 2022 में अपनी प्रतिभा से सबको चकित कर दिया.
रोहिणी निवासी रितिक पांडेय ने भी नेशनल में की भागीदारी
जसीडीह के रोहिणी गांव के निवासी रितिक कुमार पांडेय की उम्र महज 18 वर्ष है. जिले से राज्य व वर्तमान में नेशनल लेवल की कबड्डी प्रतियोगिताओं में अपनी भागीदारी निभा चुके हैं. रितिक ने कबड्डी खेल की शुरूआत अपने प्रारंभिक विद्यालय श्रीलीलानंद उच्च विद्यापीठ(पगलाबाबा) से की. स्कूल गेम में उनके प्रदर्शन पर कोच आलोक कुमार व ललित कुमार झा की नजर पड़ी. रितिक का चयन जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए हुआ. रितिक, जूनियर स्टेट चैंपियनशिप-2022 व सीनियर स्टेट चैंपियनशिप-2022 में भागीदारी कर चुके हैं.
मोनू ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सेदारी की
देवघर. मोनू कुमार, झारखंड कबड्डी टीम के नियमित खिलाड़ी हैं. राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में मोनू ने सभी को आश्चर्यचकित किया है. दीनबंधु मध्य विद्यालय से शिक्षा प्राप्त मोनू को कोच आलोक कुमार का मार्गदर्शन मिला. उसने 10 साल की उम्र से कबड्डी खेलना शुरू किया. अब तक मोनू वह राज्य स्तर के छह व राज्य स्तर के 25 कबड्डी टूर्नामेंट खेले हैं. 48वें जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप-2022, जूनियर स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप- 2022, सीनियर स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप- 2022 में शानदार खेल का प्रदर्शन किया है.
खेलो इंडिया यूथ गेम की सिल्वर व ब्रॉन्ज मेडलिस्ट है छोटी
नगर निगम क्षेत्र के पटेल चौक के समीप रहने वाली छोटी ने कम उम्र में बड़ी उपलब्धियां हासिल की है. खेलो इंडिया यूथ गेम में उसने सिल्वर व ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है. लॉनबॉल खेल में वो अपनी बहन सोनी की तरह ही नेशनल खिलाड़ी का दर्जा रखती है. छोटी भी रांची में रहकर लॉन बॉल की प्रैक्टिस कर रही है.
साईं में कैंप के लिए चयनित हुआ है एथलीट आकाश
केकेएन स्टेडियम परिसर से सटे एक छोटे से आवास में परिवार के साथ रह रहे आकाश ने एथलीट में अपना करियर बनाया है. पहले उसने 100 मीटर व 200 मीटर दौड़ के साथ ट्रिपल जंप व लांग जंप के गेम में हिस्सा लेना शुरू किया. जिले से झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय स्तर की एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में उसने भागीदारी निभायी है. उसके प्रदर्शन को देखते हुए हरियाणा के एक साईं कैंप से उसे आमंत्रण आया है. कैंप में शामिल होकर वह एथलेटिक्स में अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार है.
नेशनल तैराकी चैंपियनशिप में सौम्या ने दिखाया बेहतरीन प्रदर्शन
भुवनेश्वर के कलिंगा स्थित बीजू पटनायक स्विमिंग पुल में 39वें नेशनल तैराकी चैंपियनशिप में देवघर की रहने वाली सौम्या भारद्वाज ने झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व किया. पहले प्रयास में ही प्रदर्शन से उसके अंदर हौसला बढ़ा है. जून में रांची में आयोजित झारखंड स्टेट स्वीमिंग चैंपियनशिप में सौम्या ने 50 मीटर बैक स्ट्रोक इवेंट में गोल्ड मेडल प्राप्त किया था. इसी प्रदर्शन के आधार पर नेशनल चैंपियनशिप के लिए झारखंड टीम में उसका चयन किया गया था.
कुश्ती में प्रकाश सिंह बादल ने छोड़ी है अपनी अलग छाप
कुश्ती में प्रकाश सिंह बादल (एनआइएस) देवघर जिले के लिए एक जाना पहचाना नाम है. वर्ष 2022 में 36वें नेशनल गेम्स कुश्ती स्पर्धा के लिए प्रकाश झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व किया था. 67 किलो भार वर्ग के ग्रीको रोमन स्टाइल में राज्य का प्रतिनिधित्व किया. प्रकाश की प्रारंभिक शिक्षा शंकरा मिशन हाईस्कूल जसीडीह से हुई है. देवघर जिला कुश्ती संघ के सचिव संजीव कुमार झा की देखरेख में कुश्ती गेम्स में उसकी प्रैक्टिस शुरू हुई. इसके बाद रांची में रहकर ट्रेनिंग करते हुए उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका मिला. वह जिला स्तरीय, राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिताओं में अपनी भागीदारी कर चुके हैं.
झारखंड अंडर-23 टीम का लंबे समय तक हिस्सा रहे झारखंड के सौरव
देवघर के रहने वाले सौरव सिंह ने 2018 में हैदराबाद में क्रिकेट अभ्यास के लिए नामांकन कराया. इसके बाद अपने प्रदर्शन की बदौतल झारखंड क्रिकेट टीम में जग बनायी. 2019 में सीके नायडू ट्रॉफी के लिए टीम में चुने गये और फिर वर्ष 2021 में खेलने का अवसर मिला. फिलहाल, सौरव अंडर-25 आयु वर्ग में प्रवेश करने के बाद बेंगलुरू में क्रिकेट की तकनीक सीख रहे हैं.
राष्ट्रीय स्तर के योग चैंपियनशिप में फुल कुमारी ने टॉप टेन में बनायी जगह
देवघर शहरी क्षेत्र के खोरादह मुहल्ले की रहने वाली फूल कुमारी एक मध्यमवर्गीय परिवार से संबंध रखती है. सेमेस्टर-थ्री में पढ़ने वाली फूल कुमारी का बचपन से ही खेल के प्रति काफी लगाव रहा है. मां का साथ मिलने के बाद उसने 2021 से केकेएन स्टेडियम में जाना शुरू की. गौतम विश्वकर्मा की देखरेख में योग का अभ्यास शुरू किया. योग शिक्षक विप्लव विश्वास के निर्देशन में योग प्रतियोगिता में फुल कुमारी ने पहला स्थान प्राप्त किया. झारखंड योगासन चैंपियनशिप में उसने तीसरा स्थान हासिल किया. वहीं, राष्ट्रीय चैंपियनशिप में छठे स्थान पर रही. वर्तमान में देवघर की फुल कुमारी का चयन अंतरराष्ट्रीय योगासन कप के लिए हुआ है.
इन्होंने भी स्पोर्ट्स में बनायी पहचान
भूमि कुमारी : वर्ष 2023 के जून माह में आयोजित जूनियर नेशनल वॉलीबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में झारखंड का प्रतिनिधित्व किया.
दिव्या कुमारी : डीएवी में 12 क्लास की छात्रा है और 2022 में जूनियर नेशनल खेली है. 2023 में ये स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया में झारखंड की ओर से राष्ट्रीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व किया है.
श्वेता कुमारी : वर्ष 2023 में स्कूल गेम्स फेडरेशन आफ इंडिया प्रतियोगिता के लिए रांची में ट्रायल हुआ था. अपने खेल से श्वेता ने सभी को प्रभावित किया था और उसी आधार पर श्वेता का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ. बाद में उसने स्कूल गेम्स फेडरेशन आफ इंडिया प्रतियोगिता में झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व किया. फिलहाल वह देवघर के इंडोर स्टेडियम में अभ्यास करती है.
दिव्यांका कुमारी : देवघर की दिव्यांका कुमारी एक दफा सब जूनियर में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भागीदारी कर चुकी है. वहीं, एसजेएफआइ (SGFI) से नेशनल खेली है. इसके लिए दुमका में आयोजित ट्रायल सह चयन प्रक्रिया में दिव्यांका ने शानदार प्रदर्शन किया था. उसी आधार पर उसका चयन नेशनल चैंपियनशिप के लिए किया गया था.
रिचा कुमारी : रिचा कुमारी ने भी एसजेएफआइ के नेशनल चैंपियनशिप में भागीदारी निभायी है. साथ ही सब-जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में झारखंड प्रांतीय टीम में स्टैंड बॉय में रही थी.
हाल में इन खेलों का हुआ आयोजन, खेल प्रतियोगिताओं से निखर रही देवघर की प्रतिभाएं
-
जिला ओलिंपिक संघ की ओर से पहली बार देवघर में स्कूल ओलिंपिक गेम्स का आयोजन जनवरी 2023 में हुआ. इसमें छह साल से लेकर 18 साल तक के खिलाड़ियों ने भाग लिया. इस आयोजन से कई नयी प्रतिभाएं निखर कर सामने आयीं.
-
2022 में अक्तूबर से नवंबर माह के बीच जिले भर में मुख्यमंत्री फुटबॉल आमंत्रण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था. इसमें पंचायत से जिला स्तर तक 3187 महिला व पुरुष खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखायी. खिलाड़ियों को किट भी मुहैया कराये गये. इस आयोजन के लिए खेल विभाग को 14.55 लाख रुपये का आवंटन किया गया था.
-
स्पोर्ट्स कैलेंडर के अनुसार, जुलाई से अगस्त के बीच सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रखंड से प्रमंडल स्तर तक खिलाड़ियों ने अपना कौशल दिखाया. अंडर-14 बालक व अंडर-17 के बालक व बालिका वर्ग में 10 प्रखंडों के खिलाड़ियों ने भाग लिया. इसमें तीनों केटेगरी से 16-16 बेहतरीन खिलाड़ी उभर कर सामने आये. इस आयोजन के लिए जिला खेल विभाग को 15.73 लाख रुपये का फंड( प्रखंड, जिला व प्रमंडल) आवंटित किया गया था.
-
अक्तूबर-2022 में मधुपुर में फिट इंडिया फ्रीडम रन प्रतियोगिता में सैकड़ों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. प्रतियोगिता के प्रथम तीन विजेताओं (प्रथम को 2100, द्वितीय को 1500 व तृतीय को 1000 रुपये नकद) को नकद पुरस्कार के अलावा चौथे से लेकर 10वें स्थान तक रहने वालों को 500-500 रुपये का नकद इनाम दिया गया. इस आयोजन के लिए खेल विभाग को दो लाख 98 हजार 912 रुपये का फंड मिला था.
-
विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर कुमैठा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में तीन दिवसीय (नौ, 10 व 11 अगस्त को) एथलेटिक्स व फुटबॉल प्रतियोगिता हुई. इसमें 150 एथलीट सहित जिले भर से पुरुषों की 23 व महिलाओं की छह टीमों ने भागीदारी की. इसमें फुटबॉल के विजेता टीम (पुरूष व महिला) को 21 हजार, उपविजेता को 15 हजार व तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम को 11 हजार रुपये नकद पुरस्कार दिये गये. वहीं एथलेटिक्स प्रतियोगिता के गोल्ड मेडलिस्ट को 5000 रुपये, सिल्वर मेडलिस्ट को 3000 रुपये व ब्रांज मेडलिस्ट को 2000 रुपये नकद प्रदान किये गये. इस आयोजन के लिए खेल विभाग को 4.63 लाख फंड आवंटित किया गया था.