Deoghar News :सरकारी व निजी सीबीएसइ स्कूलों में आज होगी परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण परीक्षा
परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण-2024 पर ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन मंगलवार को भंडारकोला स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में किया गया. बताया गया कि चार दिसंबर को पूरे भारत में एक साथ परख परीक्षा का आयोजन एनसीइआरटी के द्वारा किया जायेगा
वरीय संवाददाता, देवघर : परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण-2024 पर ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन मंगलवार को भंडारकोला स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में किया गया. इसमें दिल्ली मुख्यालय से आये सीबीएसइ परख के रिप्रेजेंटेटिव गोविंद तिवारी की मौजूदगी में फील्ड इन्वेस्टिगेटर तथा ऑब्जर्वर के बीच ओरिएंटेशन सेशन का आयोजन हुआ. बताया गया कि चार दिसंबर को पूरे भारत में एक साथ परख परीक्षा का आयोजन एनसीइआरटी के द्वारा किया जायेगा. प्रत्येक स्कूल के लिए एक फील्ड इन्वेस्टिगेटर तथा एक ऑब्जर्वर को टैग किया गया है. देवघर के सरकारी विद्यालयों के साथ साथ इस परीक्षा में रामकृष्ण मिशन, आरकेवीवीएम, संत फ्रांसिस स्कूल देवघर, संत फ्रांसिस स्कूल जसीडीह, डीएवी सातर, सनराइज द्वारिका एकेडमी, संत जेवियर्स स्कूल, एसकेपी विद्या विहार आदि विद्यालयों में भी परीक्षा होगी. कार्यक्रम में डीएवी पब्लिक स्कूल के एसएन झा ने आब्जर्वर के कार्यों की जानकारी दी. डीएलएमएफटी परख मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि एनसीइआरटी के राष्ट्रीय परख सर्वेक्षण 2024 का आयोजन चार दिसंबर को होगा.
सर्वेक्षण का उद्देश्य बच्चों के समग्र शैक्षणिक प्रदर्शन का मूल्यांकन करना
सर्वेक्षण का उद्देश्य बच्चों के समग्र शैक्षणिक प्रदर्शन का मूल्यांकन करना और राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत छात्रों के मूल्यांकन से संबंधित मापदंड स्थापित करना है. इस बार सर्वेक्षण कक्षा 3, 6 और 9 के छात्रों पर केंद्रित होगा, जो उनकी पिछली कक्षाओं में अर्जित दक्षताओं पर आधारित होगा. परीक्षा में प्रश्न ओएमआर शीट के माध्यम से बहुवैकल्पिक प्रारूप में बच्चों को मिलेंगे. यह सर्वेक्षण न केवल बच्चों की दक्षता का आकलन करेगा, बल्कि राज्यों की शैक्षणिक रैंकिंग में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा.
मास्टर ट्रैनर ने दिये टिप्स
मास्टर ट्रेनर किरण कुमारी ने कहा कि इस सर्वेक्षण का उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता, विद्यार्थियों की समझ और विभिन्न क्षेत्रों जैसे कि गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और भाषा में उनकी दक्षता को जानना होता है. इस सर्वेक्षण से प्राप्त डाटा का उपयोग राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा नीतियों में सुधार करने और शिक्षण प्रक्रियाओं में आवश्यक बदलाव लाने के लिए किया जाता है. डीएवी के प्राचार्य को इस परीक्षा का जिला सीबीएसइ को-ऑर्डिनेटर बनाया गया है. इस ओरिएंटेशन प्रोग्राम में रणधीर कुमार राय, कुमार मणि शंकर, दिलीप कुमार सिंह सहित करीब 300 प्रतिभागी शामिल हुए.
हाइलाइट्सफ्लैग : डीएवी पब्लिक स्कूल के सभागार में आयोजित किया गया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है