नवान्न मेले को लेकर सजीं दुकानें, बुढ़ैश्वरी मां को लगाया गया नये धान के चूड़े और दही का भोग

बुढ़ैई के पहाड़ पर लगने वाले नवान्न मेले का विधिवत उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि ने किया. मेले में मंनोरंजन और साजो सामान की कई दुकानें लगी हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 7:36 PM

मधुपुर . प्रखंड के बुढ़ैई में तीन दिवसीय नवान्न मेला सोमवार से प्रारंभ हो गया. मेले का उद्घाटन विधायक हफीजुल हसन के प्रतिनिधि शब्बीर हसन ने किया. मेले के पहले दिन बुढैश्वरी माता की विधिवत पूजा के बाद दही-चूड़ा के प्रसाद का वितरिण किया गया. पूजा को लेकर सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर में थी. बताया जाता है कि नये फसल के रूप में इलाके में उपजे धान के चूड़ा व दही के साथ बुढ़ैश्वरी माता की पूजा की परंपरा दशकों से चली आ रही है. मेले के दूसरे दिन मंगलवार को मानसिक पूजा, मुंडन, बकरों व भैंसे की महाबली होगी. बकरों की बलि माता बुढैश्वरी मंदिर में होगी, जो मंदिर बुढ़ैश्वरी पहाड़ की गुफा में स्थित है. जबकि भैंसे की बलि तिलेश्वरी मंदिर में शाम के समय होगी. तिलेश्वरी मंदिर बुढ़ैश्वरी पहाड़ की चोटी पर स्थित है. 27 नवंबर को बुढ़ैई में गली मेले का आयोजन होगा. मेले में तारामाची, झूला, मौत का कुआं समेत अन्य सैकड़ों दुकानें लगायी गयी हैं.

मेले में पत्थर, लकड़ी व लोहे से बने सामान की लगी दर्जनों दुकानें

वहीं प्रशासनिक दृष्टिकोण से सुरक्षा को लेकर प्रशासन मुस्तैद है. मेले में दंडाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. यह मेले पूरे संताल परगना के सबसे बड़े मेले के रूप में जाना जाता है, जिसमें देवघर जिला के अलावा गिरिडीह, जामताड़ा, दुमका, गोड्डा समेत बिहार के जमुई, बांका आदि जिलों से भी हजारों की संख्या में लोग पहुंचते है. मेले में विशेषकर पत्थर, लोहा व लकड़ी से बने सामान का कारोबार लाखों में होता है. इसके अलावे खाने पीने की दुकानें, मनिहारी और खिलौने इत्यादि की भी सैकड़ों दुकानें लगायी गयी हैं. मौके पर मधुपुर बीडीओ अजय कुमार दास, बुढ़ैई थाना प्रभारी अशोक कुमार, देवीपुर थाना प्रभारी संदीप कृष्णा, जिप सदस्य फारुक अंसारी, देवीपुर उप प्रमुख मिथलेश यादव, पूर्व मुखिया अशोक राजहंस, पप्पू राजहंस, मटरु यादव, सहदेव यादव के अलावा राज परिवार के रणवीर सिंह, नवीन प्रसाद सिंह, गोविंद सिंह, धीरज सिंह, पवन सिंह, पंचानंद सिंह, मिथुन , बलवीर, मनु सिंह, राजा बाबू व समस्त राजा परिवार के सदस्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version