11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र हमेशा कुछ नया सीखने की करते रहे कोशिश : कुलपति

मधुस्थली में आयोजित हुआ नववरण कार्यक्रम

मधुपुर. प्रखंड के सलैया स्थित मधुस्थली बीएड संस्थान में सत्र 2024-26 के लिए नववरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में एसकेएमयू के कुलपति डाॅ विमल प्रसाद सिंह व विशेष अतिथि के रूप में आईक्यूएसी के समन्वयक डॉ निलेश कुमार शामिल हुए. इस अवसर पर कुलपति ने छात्र-छात्राओं से कहा कि वे हमेशा कुछ सीखने की कोशिश करते रहे. उन्होंने कहा कि अच्छे शिक्षक बनने के लिए हमेशा लगन के साथ अध्ययन करें. उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर बल दिया. उन्होंने कहा भारत प्राचीन समय से विश्वगुरु है और रहेगा. मौके पर संस्थान के निदेशक किशन कुमार केजरीवाल ने छात्र-छात्राओं से अपने लक्ष्य निर्धारित करने को कहा. बताया कि वे किस प्रकार के शिक्षक बनना चाहते हैं. उन्होंने 2030 तक विकसित भारत बनने के लक्ष्य में शिक्षकों के विशेष भूमिका पर बल दिया. कार्यक्रम के विशेष अतिथि डॉ निलेश कुमार ने संस्थान में नामांकित सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी. साथ ही उन्होंने बताया कि इस महाविद्यालय को सभी संबंधन प्राप्त है. उन्होंने महाविद्यालय के सभी संसाधनों का उपयोग कर अपने आप को बेहतर करने के अवसरों पर बल दिया. कार्यक्रम में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. जिसमें गायन, नृत्य, मेमे आर्ट सम्मिलित थे. कार्यक्रम में संस्थान के प्राचार्या डॉ जॉली सिन्हा के धन्यवाद ज्ञापन किया. उन्होंने सभी नवांगतुक विद्यार्थियों को महाविद्यालय की गौरवात्मकता को बनाये रखने तथा शिक्षक की भूमिका बरकरार रखने की उम्मीद जतायी. ——————————————————- मधुस्थली में आयोजित हुआ नववरण कार्यक्रम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें