Deoghar News: बिहार की चकाई पुलिस ने गुरुवार को देवघर जिले के सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र में छापेमारी कर पांचू अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है. पांचू चकाई थाना क्षेत्र के इकतरा गांव का रहनेवाला है और पूर्व नक्सली मंटू यादव का सहयोगी बताया जाता है. उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि सोनारायठाढ़ी व चकाई थाना की पुलिस ने की है. पुलिस के अनुसार मंटू की गिरफ्तारी के बाद पुलिस से बचने के लिए पांचू अंसारी देवघर जिले में छुपा हुआ था. वह कई बार पुलिस को चकमा दे चुका है. देवघर इलाके में उसके छिपे रहने की सूचना मिली थी, इसके बाद सोनारायठाढ़ी पुलिस के सहयोग से उसे गिरफ्तार किया गया. पांचू पर चकाई थाना में चार संगीन मामले दर्ज हैं.
पशु व्यापारी के अपहरण समेत अन्य मामलों का है आरोपी
पुलिस ने बताया कि रंगदारी के लिए पशु व्यापारी का अपहरण मामले व चितरडीह जंगल से हथियार और अपाची बाइक बरामद होने के मामले सहित अन्य दो केस पांचू के खिलाफ दर्ज हैं. उसपर गिरिडीह व देवघर जिले में भी केस दर्ज होने की बात सामने आ रही है. पुलिस के समक्ष पूछताछ में आरोपी पांचू ने स्वीकार किया कि कुछ दिन पहले उसने अपना हथियार आरोपी मंटू यादव को दिया था.
मंटू को हथियार देने के एक सप्ताह बाद ही मंटू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और वह गिरफ्तारी से बचने के लिए सोनारायठाढ़ी इलाके में एक परिचित के घर छिप कर रहा था. उस पर चकाई थाना में कांड संख्या 286/22 व 218/22 के तहत मामला दर्ज है. इसके अलावा उस पर झारखंड के थानों में भी रंगदारी मांगने, मारपीट, लूट, छिनतई व हत्या की धमकी देने समेत आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं. पांचू को गिरफ्तार करने वाली टीम में अवर निरीक्षक मंटू कुमार, विजय कुमार, पीयूष कुमार व डीइआअयू की टीम शामिल थी.