बाइक सवार बदमाशों ने कबाड़ दुकानदार से लूटे 30 हजार
मधुपुर-मारगोमुंडा पथ पर पंदनियां पुल के निकट की घटना
मारगोमुंडा. मधुपुर-मारगोमुंडा पथ पर पंदनियां पुल के पास दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने रामपुर निवासी कबाड़ी दुकानदार मो. हजरत से 30 हजार रुपये लूट लिया. घटना को अंजाम देकर सभी अपराधी भाग निकले. घटना के संबंध में मो. हजरत ने पुलिस को बताया कि वह प्रत्येक दिन की तरह अपनी दुकान बंद कर घर जा रहा था. इसी दौरान फागो पुल के पास दो बाइक में सवार 4 अपराधी पीछे से ओवर टेक करते हुए आया और उसकी मोटरसाइकिल रोक कर जैकेट खींचकर नीचे गिराने लगा. तभी वे बाइक से नीचे उतर गये. इस दौरान पॉकेट में रखा नकद 30 हजार रुपये छीन लिया. उन्होंने पुलिस को बताया कि बदमाश अपाची और यामहा पर सवार थे. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी मधुपुर की ओर भाग निकले. शिकायत मिलने के बाद पुलिस पड़ताल में जुट गयी. पुलिस ने थाना में प्राथमिक की दर्ज करते हुए बदमाशों की तलाश में जुट गयी. घटना के पश्चात पुलिस ने छापेमारी कर मधुपुर थाना क्षेत्र के बड़बाद से प्रकाश कुमार गुप्ता और नवीन कुमार साव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त यामाहा बाइक (जेएच15एजी/0154) को जब्त किया है. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. बढ़ रही अपराध से क्षेत्र में भय व्याप्त हो गया है. बताया जाता है कि मारगोमुंडा थाना क्षेत्र में हुई दो तीन लूट कांड में पकड़े गये अपराधियों की संलिप्तता बताई जा रही. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. ——————– मधुपुर-मारगोमुंडा पथ पर पंदनियां पुल के पास की घटना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है