17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संताल परगना के 6 बीएड कॉलेजों को एनसीटीई का नोटिस, मान्यता पर संकट

नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर एजुकेशन ने संताल परगना के 6 कॉलेजों में नोटिस भेजा है. इन कॉलेजों की कई शिकायतें मिलने के बाद एनसीटीइ ने बैठक की और कुछ निर्णय लिए. इन कॉलेजों की मान्यता पर अब संकट मंडरा रहा है.

Deoghar News: नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर एजुकेशन (एनसीटीइ) के 333वां इस्टर्न रीजनल कमेटी (इसीआर) के निर्णय के बाद संताल परगना के छह बीएड कॉलेजों की मान्यता पर संकट मंडराने लगा है. एनसीटीइ के निर्धारित मापदंड के तहत देवघर के डीपसर कॉलेज ऑफ एजुकेशन व एएस कॉलेज बीएड, दुमका के एसपी बीएड कॉलेज समेत गोड्डा बीएड कॉलेज, साहिबगंज बीएड कॉलेज व केकेएम कॉलेज बीएड, पाकुड़ में फैकल्टी की कमियों के कारण गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई का अभाव, फायर सेफ्टी सर्टिफिकेशन, लैंड सर्टिफिकेट, तय वेतन अथवा मानदेय का भुगतान नहीं किया जाता है. एनसीटीइ के द्वारा संबंधित कॉलेजों को नोटिस भेज कर जवाब मांगा गया है. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका के कुलपति ने इस मामले में वीडियो कांफ्रेंसिंग कर संताल परगना के पांच बीएड कॉलेजों (डीपसर कॉलेज को छोड़ कर) के प्रोफेसर इंचार्ज के साथ बैठक कर फैकल्टी सहित उपलब्ध संसाधन से संबंधित आवश्यक ब्योरा मांगा है.

एनसीटीई ने कॉलेज प्रबंधन से मांगे दस्तावेज

संताल परगना के विभिन्न बीएड कॉलेजों से अग्नि सुरक्षा का प्रमाण पत्र, बिल्डिंग सुरक्षा का प्रमाण पत्र, भूमि की उपयोगिता का प्रमाण पत्र सहित वेतन भुगतान से संबंधित पिछले छह माह का बैंक स्टेटमेंट की मांग एनसीटीइ के द्वारा की गयी है.

कॉलेजों में शिक्षकों की कमी

एसकेएमयू सूत्रों के अनुसार डीपसर कॉलेज को छोड़ संताल परगना के देवघर, दुमका, पाकुड़, गोड्डा व साहिबगंज के विभिन्न कॉलेजों में बीएड में नामांकन के लिए 100-100 सीटें निर्धारित हैं. एनसीटीइ की गाइडलाइन के तहत 100 सीट पर 15 शिक्षक व एक एचओडी होना चाहिए. लेकिन, एएस कॉलेज बीएड, देवघर में सिर्फ 10 फैकल्टी कार्यरत हैं, जबकि अन्य कॉलेजों में पांच से सात फैकल्टी ही कार्यरत हैं.

फैकल्टी को दिये जाते हैं 37,000 रुपये

सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के अधीनस्थ बीएड कॉलेजों के प्रत्येक शिक्षक को हर माह 37,000 रुपये का भुगतान किया जा रहा है. जबकि विभागीय निर्देशानुसार वर्ष 18-19 से ही इनके वेतन में बढ़ोतरी कर 57000 रुपये कर दिया गया है, लेकिन भुगतान नहीं हो रहा है.

क्या कहते हैं डीपसर के प्राचार्य

एनसीटीइ के द्वारा डीपसर कॉलेज ऑफ एजुकेशन संस्थान पर जो भी चार्ज लगाये गये हैं, वे आधारहीन हैं. शो-कॉज का जवाब एनसीटीइ को भेज दिया गया है. – डॉ बबीता कुमारी, प्राचार्य, डीपसर, देवघर

Also Read: आज रात बाबा मंदिर में तांत्रिक विधि से होगी मां काली की पूजा, शाम से लगेगा दीप जलाने वालों का लगेगा तांता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें