देवघर : शिवगंगा में एनडीआरएफ की टीम ने की मॉकड्रिल

मौके पर एसडीओ देवघर दीपांकर चौधरी ने कहा कि एनडीआरएफ टीम के जवान अत्याधुनिक उपकरणों से लैस होने के साथ रबड़ की नौका, लाइफ जैकेट्स, गोताखोरों की टीम, मेडिकल किट व अन्य उपकरणों के साथ मॉकड्रिल कर लोगों को आपदा के समय कैसे उनकी जान बचायी जा सके, इसकी जानकारी दे रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2023 4:14 AM

देवघर : डीसी विशाल सागर के निर्देश पर गुरुवार को शिवगंगा सरोवर में एनडीआरएफ की टीम ने वेट एवं ड्राय रेस्क्यू मॉकड्रिल की. इस दौरान एसओ देवीकांत पांडे के नेतृत्व में 14 सदस्यीय एनडीआरएफ की टीम ने मॉकड्रिल के माध्यम से पानी में डूब रहे लोगों को कैसे बचाया जाता है, एनडीआरएफ के जवान ड्रिप ड्राइव कैसे करते हैं, डूबे हुए व्यक्ति को पानी से कैसे बाहर निकालते हैं, बाहर निकालकर कैसे व्यक्ति के शरीर से पानी बाहर निकाला जाता है, जिससे उसकी जान बचायी जा सके आदि का डेमो किया. इसके अलावा मॉकड्रिल के दौरान आपदा, बाढ़ या पानी में डूबने की स्थिति में संसाधनों के अभाव में बांस व नारियल का उपयोग कर कैसे जान बचायी जा सकती है. मॉकड्रिल के दौरान आपदा की स्थिति में कैसे प्रबंधन करना है, इसकी विस्तृत जानकारी दी गयी.

मौके पर ये लोग थे मौजूद

मौके पर एसडीओ देवघर दीपांकर चौधरी ने कहा कि एनडीआरएफ टीम के जवान अत्याधुनिक उपकरणों से लैस होने के साथ रबड़ की नौका, लाइफ जैकेट्स, गोताखोरों की टीम, मेडिकल किट व अन्य उपकरणों के साथ मॉकड्रिल कर लोगों को आपदा के समय कैसे उनकी जान बचायी जा सके, इसकी जानकारी दे रहे हैं. मौके पर डीपीआरओ रवि कुमार, हेडक्वाटर डीएसपी मंगल सिंह जामुदा, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी राजीव कुमार, स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक डॉ मनीष, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल देवघर मनोज कुमार महतो आदि मौजूद थे.

Also Read: देवघर : जिला परिषद अध्यक्ष संघ ने सीएम को सौंपा मांग पत्र

Next Article

Exit mobile version