11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयला चोरी रोकने के लिए 20 आर्म्स होमगार्ड जवान कोलियरी में किये गये तैनात

आर्म्स होमगार्ड जवानों को कोयला चोरी पर अंकुश लगाने के लिए आवश्यक निर्देश दिया

चितरा. चितरा कोलियरी प्रक्षेत्र के विभिन्न स्थानों से कोयला चोरी की घटना पर अंकुश लगाने के लिए 20 आर्म्स होमगार्ड जवान तैनात किया गया. दरअसल, चितरा कोलियरी प्रबंधन की ओर से कोयला की सुरक्षा के लिए मैन पावर की कमी को देखते हुए राज्य सरकार से होमगार्ड की मांग की गयी थी. इसी कड़ी में बुधवार को देवघर जिला प्रशासन की ओर से 20 आर्म्स होमगार्ड चितरा कोलियरी भेजा गया. मौके पर ईसीएल सुरक्षा विभाग के इंस्पेक्टर रूपेश मिश्रा ने सभी आर्म्स होमगार्ड जवानों को कोयला चोरी पर अंकुश लगाने के लिए आवश्यक निर्देश दिया. इस संबंध में सिक्योरिटी इंस्पेक्टर रूपेश मिश्रा व अनूप कुमार ने कहा कि जिला से आए होमगार्ड जवानों को कोलियरी के गिरजा कोल डंप, खून कोल डंप व दमगढ़ा खदान में तैनात किया जायेगा. कहा कि मैन पावर की कमी के कारण कोयला की चोरी पर रोक नहीं लगा पा रहे थे. अब होमगार्ड जवानों के आने से काफी हद तक कोयला चोरी पर अंकुश लगेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें