मधुपुर . महाविद्यालय कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को प्रभारी प्राचार्य डा. रत्नाकर भारती ने नवनियुक्त नीड बेस्ट शिक्षकों के साथ बैठक की मौके पर प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि अब महाविद्यालय में शिक्षकों की कमी लगभग दूर हो चुकी है. नये शिक्षकों के आने से पठन-पाठन व्यवस्था दुरुस्त होगी. उन्होंने कहा कि अब विज्ञान संकाय में गणित, भौतिकी, रसायन के शिक्षक आये है. सभी नवनियुक्त शिक्षक ऊर्जावान और विद्वान है. उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि वे प्रतिदिन कक्षा करने के लिए आये, जिससे महाविद्यालय की अध्ययन-अध्यापन व्यवस्था सुदृढ़ होगी. उन्होंने सभी शिक्षकों को यह निर्देश दिया की सभी शिक्षक कक्षा संचालन को अपना पहला कर्तव्य समझेंगे. इसके अलावा महाविद्यालय में चल रहे विभिन्न कार्यों में भी अपना योगदान देंगे. कक्षा नहीं लेने वाले शिक्षक व बगैर सूचना के अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों के विरुद्ध रिपोर्ट विश्वविद्यालय भेजी जायेगी. उन्होंने छात्र-छात्राओं को निर्देश दिया कि अब जो छात्र कक्षा में अनुपस्थित रहेंगे, उन्हें आंतरिक परीक्षा मैं बैठने व परीक्षा प्रपत्र भरने से वंचित कर दिया जायेगा. मौके पर नवनियुक्त शिक्षक अनुसुइया कुमारी, उमेश कुमार, मनीषा कुमारी, मिताली विश्वास, अनुपलाल सोरेन, डा. यतेंद्र प्रसाद झा, संगीता कुमारी के अलावा डा. रंजीत कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है