10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoghar News : एचएमपीवी वायरस से अलर्ट रहने की जरूरत : एम्स निदेशक

एम्स देवघर प्रबंधन एचएमपीवी वायरस को लेकर सजग है. एम्स निदेशक सौरभ वार्ष्णेय ने बताया कि एचएमपीवी वायरस को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार से जो भी गाइडलाइन दिये गये हैं, उनका पालन किया जा रहा है. साथ ही एहतियात के तौर पर एम्स के स्वास्थ्य कर्मियों को कई दिशा-निर्देश दिये गये हैं.

संवाददाता, देवघर : एम्स देवघर प्रबंधन एचएमपीवी वायरस को लेकर सजग है. एम्स निदेशक सौरभ वार्ष्णेय ने बताया कि एचएमपीवी वायरस को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार से जो भी गाइडलाइन दिये गये हैं, उनका पालन किया जा रहा है. साथ ही एहतियात के तौर पर एम्स के स्वास्थ्य कर्मियों को कई दिशा-निर्देश दिये गये हैं. एम्स के निदेशक सौरभ वार्ष्णेय ने कहा कि अभी तक पूरे देश में पांच मरीज चिन्हित हुए हैं, जिसमें एक मरीज पश्चिम बंगाल में भी पाये गये हैं. इसे देखते हुए एम्स प्रबंधन पूरी तरह से अलर्ट है. एम्स में झारखंड व बिहार के साथ-साथ पश्चिम बंगाल से भी सामान्य मरीज पहुंचते हैं, ऐसी परिस्थिति में एम्स में गाइडलाइन का पालन अनिवार्य रूप से किया जा रहा है. साथ ही विपरीत परिस्थिति के लिए तैयारी भी शुरू कर दी गयी है. निदेशक ने बताया कि एचएमपीवी वायरस में वैसे मरीज को ज्यादा सजग रहने की आवश्यकता है, जो हार्ट या लंग्स की बीमारी से ग्रसित है. इसके अलावा किडनी ट्रांसप्लांट के मरीजों को भी इस वायरस से परहेज करके की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि डॉक्टर के सलाह के अनुसार शुरुआत में ही लोग अपनी सुरक्षा का ख्याल रखें ताकि कोविड की तरह एचएमपीवी वायरस से लोगों को ज्यादा नुकसान नहीं हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें