इंडो-नेपाल अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में नीरज ने जीता गोल्ड
सारवां के गिधंड़ा के रहने वाले हैं नीरज झा
सारवां. नेपाल के रंगशाला स्टेडियम पोखरा में नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से 30 दिसंबर को आयोजित इंडो-नेपाल इंटरनेशनल चैंपियनशीप प्रतियोगिता में प्रखंड क्षेत्र के मिश्र गिधंड़ा के संजय झा के बेटे नीरज कुमार झा ने अंडर-19 वर्ग के जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में 63.12 मीटर थ्रो कर गोल्ड मेडल जीता है. नीरज को फेडरेशन के प्रेसिडेंट चंदन यादव की ओर से मेडल व तिरंगा प्रदान किया गया. इस संबंध में नीरज ने बताया कि कठिन परिश्रम के बाद में उक्त मेडल जीता है. उन्होंने इसका श्रेय अपने परिजनों के साथ साथियों को दिया. इनके द्वारा लगातार हौसला आफजाई की गयी. गांव के लोगों ने कहा कि नीरज ने गांव के साथ प्रखंड व जिले का सम्मान बढ़ाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है