Deoghar News : नेस वाडिया की संस्था रिखिया इलाके में स्वच्छता पर करेगी काम, सर्वे किया शुरू
उद्योगपति नेस वाडिया की सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाली संस्था वाडिया फाउंडेशन रिखिया इलाके के गांवों की स्वच्छता पर काम करेगी. पिछले दिनों देवघर में गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे व उद्योगपति नेस वाडिया के साथ वार्ता हुई थी. इस वार्ता में इंदौर के तर्ज पर देवघर में योजनाबद्ध तरीके से स्वच्छता पर काम करने के लिए कई बिंदुओं पर सहमति बनी है.
संवाददाता, देवघर : उद्योगपति नेस वाडिया की सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाली संस्था वाडिया फाउंडेशन रिखिया इलाके के गांवों की स्वच्छता पर काम करेगी. पिछले दिनों देवघर में गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे व उद्योगपति नेस वाडिया के साथ वार्ता हुई थी. इस वार्ता में इंदौर के तर्ज पर देवघर में योजनाबद्ध तरीके से स्वच्छता पर काम करने के लिए कई बिंदुओं पर सहमति बनी है. शुरुआत में रिखिया इलाके में स्वच्छता पर काम करने का निर्णय लिया गया है. इस वार्ता के बाद वाडिया फाउंडेशन की टीम रिखिया पहुंची है. इस दौरान वाडिया फाउंडेशन की दो सदस्यीय टीम ने रिखिया, रुद्रपुर, नया चितकाठ आदि गांवों का दौरा किया. टीम के सदस्य ग्रामीणों से मुलाकात कर गांव-गांव की आबादी, शौचालय, स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों की संख्या सहित बिजली व पेयजलापूर्ति की समस्या से अवगत हुए. टीम ने नया चितकाठ पंचायत भवन भी पहुंची व मुखिया अनिल साह व कार्तिक राव से मुलाकात कर पूरे पंचायत के गांवों व जनसंख्या का ब्यौरा लिया. टीम अभी लगातार इस इलाके में सर्वे करेगी. बताया जाता है कि सर्वे का काम पूरा होने के बाद इस इलाके में स्वच्छता सहित अन्य कार्यों की रुपरेखा तैयार होगी. हाइटलाइट्स सांसद डाॅ निशिकांत दुबे व उद्योगपति नेस वाडिया के बीच हुई वार्ता के बाद टीम पहुंची रिखिया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है