11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : गिरिडीह बन रहा साइबर अपराधियों का नया अड्डा, दो जिलों से 18 गिरफ्तार

जामताड़ा और देवघर के बाद अब गिरिडीह भी साइबर अपराधियों का अड्डा बन रहा है. एक दिन में गिरिडीह और देवघर से पुलिस ने 18 साइबर अपराधियों के गिरफ्तार किया है, जिसमें से 10 गिरिडीह के हैं. एक अपराधी ऐसा भी है, जो पश्चिम बंगाल के एक आईएएस अधिकारी से 50 हजार ठगी का ठगी कर चुका है.

Cyber Fraud in Jharkhand: झारखंड में साइबर अपराधियों की संख्या बढ़ती जा रही है. जामताड़ा और देवघर के बाद गिरिडीह भी अब साइबर अपराधियों का अड्डा बनता जा रहा है. हालांकि, पुलिस लगातार साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. साइबर अपराधियों की धर-पकड़ के लिए गिरिडीह पुलिस ने छापेमारी अभियान ओर तेज कर दी है. इसी अभियान के तहत शनिवार को गिरिडीह पुलिस ने 10 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया. वहीं देवघर से भी 8 साइबर अपराधियों का गिरफ्तार किया गया है. यानी शनिवार को देवघर और गिरिडीह से कुल 18 साइबर अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं.

गिरिडीह में ऐसे हुई 10 अपराधियों की गिरफ्तारी

बताया जाता है कि गिरिडीह में पिछले तीन दिनों से साइबर अपराध के आरोपियों को पकड़ने के लिए साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी के नेतृत्व में टीम ने जिले के कई थाना क्षेत्रों में छापेमारी की. संदेह के आधार पर 10 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. सभी से पूछताछ की जा रही है. बताया जाता है कि इसमें दो ऐसे लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, जिनके बैंक खाते में पश्चिम बंगाल के एक आइएएस ऑफिसर की राशि ठग कर ट्रांसफर करायी गयी है. बता दें कि गिरिडीह के एक साइबर अपराधी ने पश्चिम बंगाल में पदस्थापित 2010 बैच के एक आइएएस अधिकारी से 50 हजार की ठगी की है. इसकी जानकारी जब गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा को हुई तो उन्होंने छापेमारी में लगी विशेष टीम को कई आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराते हुए उन्हें त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. हालांकि, अभी भी इस कांड के मुख्य आरोपी तक पुलिस नहीं पहुंच सकी है, लेकिन इसमें शामिल दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

डुमरी, गांडेय, अहिल्यापुर, सरिया और बगोदर में पुलिस ने दी दबिश

बताया जाता है कि इसके अलावे अन्य कांडों के भी आरोपियों को तलाशने के लिए पुलिस ने डुमरी, गांडेय, अहिल्यापुर, सरिया और बगोदर के कई इलाके में छापेमारी की है. इन स्थानों से भी कई लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार साइबर ठग ने पेट्रोल भराने में ऑफर देकर भी मल्टी चैनल के माध्यम से ठगी की है. ऐसे अपराधी भी पुलिस के निशाने पर है.

देवघर में खेत-बहियार में बैठकर कर रहे थे साइबर ठगी

देवघर साइबर थाने की पुलिस ने सारठ थाना क्षेत्र के पिंडारी सहित नया खरना गांव और पथरड्डा ओपी क्षेत्र के सिमरातरी गांव के दक्षिण दिशा के खेत बहियार में छापेमारी कर साइबर ठगी के आठ आरोपितों को गिरफ्तार किया. इन आरोपितों के पास से पुलिस की छापेमारी टीम ने आठ मोबाइल फोन सहित 15 सिमकार्ड, चार एटीएम कार्ड, चार पासबुक व एक चेकबुक बरामद किये हैं. पुलिस मीडिया सेल ने जानकारी दी कि, गिरफ्तार साइबर आरोपितों में सारठ थाना क्षेत्र के पिंडारी गांव निवासी सगा भाई इराफत अंसारी, समशूल अंसारी, नया खरना गांव निवासी सगा भाई किशन महरा, धनंजय महरा, पथरड्डा ओपी क्षेत्र के सिमरातरी गांव निवासी सुखसागर दास, बद्री दास, पूरन दास व उज्ज्वल कुमार दास शामिल हैं. पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में इन गिरफ्तार आरोपितों ने अपराध में संलिप्तता स्वीकारते हुए बताया कि वे फोन-पे व पेटीएम का फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर उपभोक्ताओं को कैश बैक का झांसा देते थे. इसी क्रम में उपभोक्ताओं से फोन-पे गिफ्ट कार्ड क्रियेट कराकर डिटेल्स प्राप्त कर ठगी करते थे. ग्राहकों को मदद का झांसा देकर फंसे हुए रुपये निकलवाने की बात पर भी डिटेल्स जानकारी लेने के बाद एकाउंट से रुपये ट्रांसफर कर लेते हैं. इसके अलावा केवाइसी अपडेट कराने व फर्जी बैंक अधिकारी बनकर एकाउंट संबंधी जानकारी झांसा देकर प्राप्त करने के बाद भी साइबर ठगी करते हैं.

  • सारठ थाना क्षेत्र में साइबर थाने की पुलिस ने की छापेमारी

  • आठ मोबाइल फोन, 15 सिमकार्ड, चार एटीएम कार्ड, चार पासबुक व एक चेक बुक बरामद

पुलिस की अपील

पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि ऐसे साइबर ठगों से सावधान रहें और अपने अकाउंट संबंधी कोई जानकारी शेयर नहीं करें. गिरफ्तार साइबर आरोपितों के खिलाफ साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने सभी को कोर्ट में पेश कराया. कोर्ट के निर्देश पर साइबर थाने की पुलिस ने इन आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इधर, दो महीने से पुलिस साइबर अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है.

Also Read: गिरिडीह में फिर 9 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 55 मोबाइल समेत 50 लाख से अधिक का सामान बरामद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें