जयंती पर याद की गयी माता रमाबाई आंबेडकर
मधुपुर के भेड़वा नावाडीह स्थित आंबेडकर पुस्तकालय में माता रमाबाई आंबेडकर की जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-07T16-30-26-1024x576.jpeg)
मधुपुर. शहर के भेड़वा नावाडीह स्थित आंबेडकर पुस्तकालय में शुक्रवार को माता रमाबाई आंबेडकर की 127 वीं जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी. इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. इसके उपरांत आंबेडकर मेले को लेकर समिति के सदस्यों ने बैठक की. मेले को लेकर पुरानी कमेटी को भंग करते हुए रॉयल क्लब के नेतृत्व में नयी कमेटी का गठन किया गया. बैठक में निर्णय लिया कि प्रखंड के बड़ा राजाबांध में आयोजित होने वाले दो दिवसीय मेला आगामी 21 व 22 फरवरी किया जायेगा. बैठक में सर्वसम्मति से मेला आयोजन समिति का गठन किया गया, जिसमें अध्यक्ष रविकांत मेहरा को चुना गया. कोषाध्यक्ष नकुल चंद्र दास, मोला संयोजक प्रकाश दास व गंगा प्रसाद दास को चुना गया. वहीं, महासचिव गोपाल दास सचिव मंजीत, आदित्य, रवि रंजन, उपाध्यक्ष विजय मेहरा, विक्की एवं विवेक मेहरा, मीडिया प्रभारी रमेश कुमार दास, विक्की मेहरा, पिंटू दास को बनाया गया. सदस्य के रूप में बलदेव दास, कैलाश दास, उदय, कुंदन, प्रीतम, गुलशन, अजय, राहुल,नीरज, दीपक, अभय, विकास, आलोक, अनुज, सिद्धार्थ, पिंटू, दीपक, रोहित आदि सदस्य मौजूद थे. —————– आंबेडकर मेले को लेकर नयी कमेटी का हुआ गठन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है