चितरा कोलियरी में नये महाप्रबंधक ने पदभार किया ग्रहण, सुरक्षित माहौल में उत्पादन बढ़ाने को बतायी अपनी प्राथमिकता

एसपी माइंस चितरा कोलियरी में नये क्षेत्रीय महाप्रबंधक के रूप में ओपी चौबे ने पदभार ग्रहण किया है. उन्होंने कहा कि सुरक्षित माहौल में उत्पादन का लक्ष्य पूरा करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 7:35 PM
an image

एसपी माइंस चितरा कोलियरी में नये क्षेत्रीय महाप्रबंधक के रूप में ओपी चौबे ने पदभार ग्रहण किया है. उन्होंने कहा कि सुरक्षित माहौल में उत्पादन का लक्ष्य पूरा करेंगे. चितरा . एसपी माइंस चितरा कोलियरी में नये क्षेत्रीय महाप्रबंधक के रूप में ओपी चौबे ने पदभार ग्रहण किया. इसके पूर्व चितरा कोलियरी में क्षेत्रीय महाप्रबंधक के रूप में एके आनंद कार्यरत थे. उनका स्थानांतरण होने के बाद सोमवार को उन्होंने महाप्रबंधक का चार्ज महाप्रबंधक ओपी चौबे को दिया. इस मौके पर कोलियरी के क्षेत्रीय कार्यालय स्थित महाप्रबंधक कक्ष में पूर्व व वर्तमान महाप्रबंधक ने एक दूसरे को पुष्प गुच्छ और शॉल प्रदान कर सम्मानित किया. वहीं दूसरी ओर पदभार ग्रहण करने के बाद महाप्रबंधक चौबे ने कहा कि पूर्व महाप्रबंधक ने कोलियरी के विकास व विस्तार के लिए अच्छा कार्य किया है. कहा कि उन्होंने ने विकास और विस्तार के लिए, जो सोचा उसे आगे बढ़ायेंगे. कंपनी के द्वारा दिये गये टारगेट को सुरक्षित रहकर पूरा करेंगे. वही दूसरी ओर पूर्व महाप्रबंधक ए के आनंद ने कहा कि कोलियरी के विकास व विस्तार में काफी कठिनाइयों का सामना किया. कहा कि सभी सहयोग से टारगेट से ज्यादा उत्पादन किया और कंपनी को 372 करोड़ का मुनाफा दिया. इस मौके पर अभिकर्ता उमेश प्रसाद चौधरी, अभियंता ललित कुमार यादव, शेफार्ड मुर्मू, मंजीत कुमार, सूजन साहा, संतोष कुमार प्रधान, दिवाकर सिंह समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version