पदभार ग्रहण करते ही एक्शन में आए देवघर के नये नगर आयुक्त, दिए ये निर्देश
नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद ने पदभार लेने के बाद शाम सात बजे अपने चेंबर में नगर निगम के सभी सहायक नगर आयुक्तों के साथ बैठक की. उन्होंने सभी से परिचय लेकर दुर्गा पूजा को लेकर निगम की ओर से दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली और पूजा में भक्तों को हर संभव सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया.
देवघर के नये नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद ने शुक्रवार को देवघर नगर निगम कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया. पूर्व नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल ने उनका स्वागत करते हुए पदभार सौंपा. श्री लाल ने अपने अनुभव साझा करते हुए नये नगर आयुक्त का निगम कर्मियों से परिचय कराया. शहर के विभिन्न व्यावसायिक संगठनों के आधा दर्जन से अधिक सदस्यों ने बुके देकर उनका सम्मानित किया. शुक्रवार को नये नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद के देवघर आने की सूचना मिलते ही निगम के कर्मी उनके इंतजार में मौजूद रहे. शाम 5:30 बजे बाद श्री प्रसाद नगर निगम कार्यालय पहुंचे. उन्हें नगर आयुक्त श्री लाल ने पदभार सौंपते हुए सर्वप्रथम बुके देकर सम्मानित किया. सभी चार सहायक नगर आयुक्त ने बुके देकर सम्मानित किया. इसके बाद आलोक मल्लिक, रितेश टिबड़ेवाल, जीतेश राजपाल, रवि केशरी, संजीव सिंह, शिव सर्राफ आदि विभिन्न संगठनों के लोगों ने सम्मानित किया.
नगर आयुक्त ने आते ही ली अहम बैठक और दिये निर्देश
नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद ने पदभार लेने के बाद शाम सात बजे अपने चेंबर में नगर निगम के सभी सहायक नगर आयुक्तों के साथ बैठक की. उन्होंने सभी से परिचय लेकर दुर्गा पूजा को लेकर निगम की ओर से दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली. उन्होंने पूजा में भक्तों को हर संभव सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया. नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि, दुर्गा को लेकर सभी नगर आयुक्तों के साथ बैठक की. निगम की ओर से दी जा रहा पानी, रोशनी व सफाई से संबंधित अद्यतन स्थिति से अवगत हुए. देवघर में बड़ी संख्या में मां दुर्गा की पूजा की जा रही है. भक्तों को हर संभव सुविधा दी जायेगी. पूजा के दौरान आपसी तालमेल से सेवा भाव से कार्य करने की सलाह दी गयी.
देवघर पूजा पंडालों व मंदिरों में नियमित विद्युत आपूर्ति व्यवस्था और किसी भी प्रकार की शिकायतों के समाधान के लिए बिजली विभाग ने सात कंट्रोल रूम बनाये हैं. ये कंट्रोल रूम 21 से 24 अक्तूबर तक एक्टिव रहेंगे. यहां पर विद्युत पदाधिकारियों व कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सहायक विद्युत अभियंता लव कुमार ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर राजाबाग स्थित विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, देवघर में मुख्य नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. ये तीन पालियों में संचालित होंगे. बिजली संबंधी किसी प्रकार की सूचनाओं के लिए हेल्पलाइन नंबर 7479940525 व 7463972204 जारी किये गये हैं. उन्होंने बताया कि, मुख्य विद्युत नियंत्रण कक्ष राजाबाग, बाजला चौक, 33/11 केवी पावर सब स्टेशन, सत्संग, 33/11 केवी पावर सब स्टेशन, बैजनाथपुर, 33/11 केवी पावर सब स्टेशन, देवघर कॉलेज, 33/11 केवी पावर सब स्टेशन, मोहनपुर एवं कुंडा मोड़ में मुख्य विद्युत नियंत्रण कक्ष बनाया गया है.
Also Read: देवघर में अपराधियों की खैर नहीं! पुलिस ने बनाया मास्टर प्लान