Loading election data...

Jharkhand news: देवघर एम्स में जल्द खुलेगा नया पुलिस थाना, मुख्यालय से मिली मंजूरी

jharkhand news: देवघर एम्स परिसर में जल्द नया थाना बनेगा. इसके लिए मुख्यालय से मंजूरी मिल गयी है. देवघर एसपी के अनुसर, जमीन मिलते ही नये थाना का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2021 4:41 PM

Jharkhand news: देवघर स्थित देवीपुर प्रखंड में बन रहे एम्स परिसर में जिले का नया पुलिस थाना बनेगा. इसको लेकर सरकार के निर्देश के बाद पुलिस मुख्यालय से मंजूरी मिल गयी है. नया थाना एम्स कैंपस की जमीन पर बनेगा. देवीपुर इंडस्ट्रियल एरिया के 236 एकड़ जमीन में बन रहे एम्स के निर्माण की लागत करीब 776 करोड़ रुपये होंगे. 750 से बढ़ाकर 3000 बेड वाला एम्स एक मिनी शहर में तब्दील होता जा रहा है. यह जानकारी एसपी धनंजय कुमार सिंह ने दी.

पुलिस प्रशासन ने मांगी जमीन

एम्स को आदर्श बनाने के लिए सख्त सुरक्षा प्रबंध की जरूरत थी. ऐसे में पुलिस थाना बनाने का विचार जिला प्रशासन ने रखा है. इसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया. आनन-फानन में पुलिस मुख्यालय ने एम्स प्रशासन से कैंपस में जमीन की मांग की है.

एम्स प्रशासन द्वारा दी गयी जमीन पर बनेगा थाना

एम्स प्रशासन से पुलिस मुख्यालय ने नये थाना के लिए जमीन की मांग की है. प्रस्तावित प्लान में से थाने के लिए जमीन तलाशने में एम्स प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं. देवीपुर अंचल में जमीन दो जगह मिली है. इसमें से एक जमीन को थाना प्रशासन के लिए देवघर एम्स प्रशासन ने पुलिस मुख्यालय को देने का प्रस्ताव भेजा है. जिसे मुख्यालय ने इस प्रस्ताव को मंजूर कर लिया.

Also Read: नये साल में बाबा मंदिर समेत अन्य पर्यटन स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था रहेगी चाक-चौबंद, हुड़दंगियों पर विशेष नजर
एक वक्त में रहेंगे 15 हजार लोग

एम्स प्रशासन के मुताबिक, पूरी तरह से संचालित होने पर कैंपस में एक बार में 15 हजार से अधिक लोग रहेंगे. एम्स में 2500 डॉक्टर और कर्मचारी ही तैनात रहेंगे. इन कर्मचारियों के परिवारजनों के लिए कैंपस में करीब 2200 से अधिक आवास बनाये जा रहे हैं. इनमें 10 हजार से अधिक लोग रहेंगे. इसके अलावा एम्स में 3000 मरीज और करीब 5000 रोगी की सेवा सुश्रुषा करने वाले भी रहेंगे. उनकी सुरक्षा के लिए इस थाने का निर्माण किया जा रहा है.

देवघर एसपी ने कहा

देवघर एसपी धनंजय कुमार सिंह ने कहा कि एम्स परिसर में नये थाना निर्माण की मंजूरी पुलिस मुख्यालय से मिल गयी है. एम्स परिसर में रहने वाले मरीजों, चिकित्सकों और अन्य कर्मियों के सुरक्षा के लिए नये थाना का प्रपोजल भेजा था. थाना परिसर में समुचित संसाधन जैसे- पुलिस बल, पुलिस वाहन, वायरलेस सिस्टम के साथ आवासन की व्यवस्था की जानी है. एम्स प्रबंधन से जगह मांगी गयी थी. जमीन मिलते ही नये थाना का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा.

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version