श्रावणी मेले में देवघर आने वालों के लिए खुशखबरी, बिहार से बाबाधाम आना होगा आसान, चलेगी नई ट्रेन
बिहार से बाबाधाम आने वाले लोगों को अब नई ट्रेन मिली है. रेलवे ने टाटा से जयनगर के लिए ट्रेन की शुरुआत की है. यह ट्रेन श्रावणी मेले से पहले खुलने वाली है. गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की अनुशंसा पर रेलवे बोर्ड ने नई ट्रेन को मंजूरी दी है.
रेलवे ने मिथिलांचल, कोलांचल व कोल्हान को बैद्यनाथधाम से जोड़ने के लिए टाटा-जयनगर नयी ट्रेन की सौगात दी है. गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे की अनुशंसा पर जययनगर-टाटा साप्ताहिक ट्रेन की स्वीकृति दी है. इस ट्रेन का ठहराव जसीडीह व मधुपुर स्टेशन पर होगा. सांसद डॉ दुबे की अनुशंसा पर रेलवे प्रस्तावित समय सारणी जारी की है.
क्या है समय सारणी
समय सारणी के अनुसार शुक्रवार को टाटानगर से यह ट्रेन शाम 6:50 बजे खुलकर चांडिल, मूरी, कोटशिला, राजबेरा, धनबाद, प्रधानखंता होते हुए रात ढाई बजे मधुपुर व सुबह 3:09 बजे जसीडीह पर रुकेगी, उसक बाद किउल, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, सकरी व मधुबनी होते हुए शनिवार को सुबह 11:25 बजे जयनगर स्टेशन पहुंचेगी. शनिवार को जयनगर स्टेशन से शाम 7:30 बजे यह ट्रेन खुलकर मधुबनी, सकरी, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, किउल होते हुए सुबह 3:02 बजे जसीडीह व 3:30 बजे मधुपुर स्टेशन पर रुकेगी, उसके बाद प्रधानखंता, धनबाद, राजबेरा, कोटशिला, मूरी व चांडिल होते हुए रविवार को सुबह 11:30 बजे टाटानगर स्टेशन पर पहुंचेगी. इन सभी स्टेशनों पर टाटा-जयनगर ट्रेन का ठहराव होगा. श्रावणी मेला के आसपास इस ट्रेन का परिचालन शुरू हो सकता है.
मधुपुर का नाम नहीं था, एक घंटे में सांसद ने बदलवायी अधिसूचना
टाटा-जयनगर साप्ताहिक ट्रेन की अधिसूचना 12 जुलाई को सुबह 10 बजे जारी हो गयी थी. पहली अधिसूचना में इस ट्रेन का जिन स्टेशनों में ठहराव होना है, उसमें सिर्फ जसीडीह का नाम था. अधिसूचना की कॉपी जब सांसद डॉ के पायी तो उन्होंने तुरंत में इस में बदलाव करते हुए मधुपुर स्टेशन पर भी ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित करने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से आग्रह किया. रेल मंत्री के निर्देश पर एक घंटे के अंदर मधुपुर स्टेशन नाम जोड़ते हुए नयी अधिसूचना रेलवे बोर्ड ने जारी की.
क्या कहा सांसद निशिकांत दुबे ने
गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि टाटा के लिए देवघर व मधुपुर के यात्रियों को एक और नयी ट्रेन मिल गयी है. जसीडीह व मधुपुर स्टेशन में इस ट्रेन का ठहराव होगा. मिथिलांचल व कोल्हान के यात्री आसानी से बैद्यनाथधाम आकर पूजा-अर्चना कर पायेंगे. धनबाद जाने वाले देवघर के यात्रियों को भी सुविधा हो जायेगी. श्रावणी मेला के आसपास इस ट्रेन का परिचालन शुरू हो जायेगा. मेरे आग्रह पर हर मांग को पूरी करने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति विशेष आभार है.
Also Read : Metro : IRCTC से रेल के साथ अब बुक सकेंगे मेट्रो का भी टिकट, मिलेगी कैंसलेशन की भी सुविधा