14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

New Year 2025 में देवघर घूमने का प्लान है तो नंदन पहाड़ आईये, बच्चों की मस्ती के लिए है फुल इंतजाम

सैलानियों के स्वागत के लिए नंदन पहाड़ पूरी तरह से सज धज कर तैयार है. यहां मनोरंजन के पूरे इतंजाम किये गये हैं. वहीं, महिला व बच्चियों की सुरक्षा के लिए खास ध्यान रखा गया है

देवघर : साल 2024 का अंत होने वाला है. लोग न्यू ईयर के स्वागत में अभी से तैयारियों में जुटे हुए हैं. यह ऐसा सीजन है जहां लोग घूमने के लिए इधर उधर जाने की योजना बनाते हैं. ऐसे में अगर आप भी देवघर में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको नंदन पहाड़ जरूर आना चाहिए. नव वर्ष में सैलानियों का स्वागत करने के लिए नंदन पहाड़ पूरी तरह से सज‐धज कर तैयार है. पूरा पहाड़ रंग‐बिरंगे फूल से महक रहा है.

महिला व बच्चियों की सुरक्षा का रखा गया है विशेष ध्यान

देवघर के नंदन पहाड़ पर मनोरंजन के लिए सशुल्क और निशुल्क दोनों तरह की सुविधा है. नव वर्ष को लेकर महिला व बच्चियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान रखा गया है. नशा करके अंदर प्रवेश करना पूरी तरह वर्जित है. इसके लिए मिजिस्ट्रेट के साथ साथ महिला व पुरुष बल तैनात रहेंगे. प्रबंधन की ओर से सैलानिययों की मदद के लिए और नशेड़ियों और असामाजिक तत्व पर नजर रखने के लिए अपने कर्मी रखे जाएंगे. इस संबंध में नंदन पहाड़ के मैनेजर जयंत चटर्जी ने बताया कि नंदन पहाड़ नव वर्ष पर अतिथियों के स्वागत मे सज‐धज कर तैयार है.

देवघर की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

तीन साल तक के बच्चों के लिए प्रवेश मुफ्त

सभी अतिथि का प्रवेश शुल्क 10 रुपये है. तीन साल तक के बच्चों का प्रवेश फ्री है. पार्क सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक खुला रहेगा. महिला व बच्चों के मनोरंजन के लिए शुल्क और नि:शुल्क दोनों तरह की सुविधा मुहैया करायी गयी है. सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध रहेगा.

नंदन पहाड़ पर इन चीजों का उठाये लुत्फ

भूत घर, लाफिंग हाउस, जंपिंग फ्रॉग, केटर पीलर, रिशयन झूला, कोलंबस झूला, छोट बच्चों के लिए टॉय कार और वोटिंग के लिए दो सीटर व चार सीटर उपलब्ध है. हालांकि, इन सभी चीजों का लुत्फ उठाने के लिए आपको एक निर्धारित शुल्क देना होगा.

Also Read: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कल नहीं करेंगे मंईयां सम्मान के लाभुकों को पैसा ट्रांसफर, अधिसूचना जारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें