16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर के झरना चौक में लगे जाम में 40 मिनट तक फंसी एंबुलेंस, नवजात की मौत

देवघर के झरना चौक से लेकर झौंसागढ़ी हनुमान मंदिर तक लगे जाम में एंबुलेंस के फंस जाने से छह दिन के नवजात की मौत हो गयी. पिता ने जाम के कारण नवजात की मौत होने का आरोप लगाया है. दरअसल, एंबुलेंस दिन के करीब 11.40 बजे से 40 मिनट तक आरएल सर्राफ स्कूल से झरना चौक तक फंसी रही थी.

Deoghar news: देवघर के झरना चौक से लेकर झौंसागढ़ी हनुमान मंदिर तक लगे जाम में एंबुलेंस के फंस जाने से छह दिन के नवजात की मौत हो गयी. पिता ने जाम के कारण नवजात की मौत होने का आरोप लगाया है. बताया जाता है कि सदर अस्पताल जा रही एंबुलेंस दिन के करीब 11.40 बजे से 40 मिनट तक आरएल सर्राफ स्कूल से झरना चौक तक फंसी रही. इस दौरान बच्चा एंबुलेंस में ही तड़पता रहा. धीरे-धीरे एंबुलेंस आगे बढ़ती गयी. झरना चौक से सदर अस्पताल तक सवा किलोमीटर की दूरी तय करने में एंबुलेंस को 40 मिनट का समय लग गया. इसके बाद एंबुलेंस जैसे ही सदर अस्पताल पहुंची, वहां मौजूद डॉक्टर ने नवजात को मृत घोषित कर दिया. नवजात बिहार के चकाई स्थित परांची गांव निवासी मुकेश कुमार आजाद का था.

जाम हटाने का नहीं किया प्रयास

पिता मुकेश कुमार आजाद ने बताया कि बच्चे को वीआइपी चौक के पास स्थित डॉ आरके चौरसिया के अस्पताल से लेकर एंबुलेंस दिन के 11.35 बजे निकली थी. बच्चे की स्थिति खराब थी. बच्चे को सदर अस्पताल के एसएनसीयू में भर्ती कराना था. पांच मिनट में एंबुलेंस झरना चौक पर पहुंच गयी. पर यहां लंबे समय तक जाम में फंसी रही. उन्होंने आरोप लगाया कि अगर जाम नहीं रहता और बच्चे काे समय पर इलाज मिल जाता, तो उसकी जान बच सकती थी. आरोप लगाया कि ट्रैफिक पुलिस ने जाम हटाने का प्रयास किया होता, तो नवजात को एसएनसीयू में भर्ती किया जा सकता था.

Also Read: Widow Pension: देवघर में विधवा पेंशन रोकने से महिला परेशान, बैंक कर्मी बोले-पहले चुकाओ KCC ऋण
नौ सितंबर को ऑपरेशन से हुआ था बच्चा

मुकेश आजाद ने बताया कि नौ सितंबर को सदर अस्पताल में ही ऑपरेशन से बच्चे का जन्म हुआ था. उसे डाॅक्टर ने एनआइसीयू में भर्ती करने को कहा था. इसके बाद परिजनों ने डॉ प्रेम प्रकाश के क्लिनिक में भर्ती कराया. बाद में बेहतर इलाज के लिए उसे डिस्चार्ज करा कर डॉ आरके चौरसिया के अस्पताल में ले जाया गया. बाद में वहां से सदर अस्पताल में भर्ती कराने ले जा रहे थे.

सदर अस्पताल के डॉ एके दास ने कहा कि बच्चे को मृत अवस्था में लाया गया था. बच्चे को देख कर लगा कि उसकी मौत करीब आधे घंटे के अंदर हुई थी. वहीं, डॉ प्रेम प्रकाश ने कहा कि समय से पहले बच्चे ने जन्म लिया था. उसे सांस लेने में तकलीफ की शिकायत थी. बच्चे की स्थिति उतनी भी गंभीर नहीं थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें