हफीजुल हसन के मंत्री बनने से पैतृक गांव पिपरा में हर्ष
मधुपुर विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक ने मंत्री पद की शपथ
मारगोमुंडा. मधुपुर विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक ने मंत्री पद की शपथ लेने के बाद केंद्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आभार प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि जिस विश्वास से मुख्यमंत्री ने दायित्व सौंपा है, उसे पूरी निष्ठा पूर्वक राज्य हित में निर्वाहन करेंगे. इधर, मंत्री बनने की खबर सुनते ही उनके पैतृक गांव पिपरा समेत मारगोमुंडा क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गयी. पूरे गांव के लोग जश्न में डूबे हैं. सबसे अधिक खुशी मरहुम हाजी हुसैन अंसारी के भाइयों में देखा गया. सभी ने हफीजुल हसन को बधाई दी. मौके पर हाजी सोयेब अंसारी, शाहजहां अंसारी, शकील अंसारी, इस्तियाक अंसारी, मकसुद अंसारी, इलाही बख्श अंसारी, सोहराब अंसारी, कलाम अंसारी, सलीम अंसारी, मेहरुद्दीन अंसारी, सफाउल अंसारी, खुर्शीद अंसारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है