Deoghar news : फाइलेरिया उन्मूलन के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए लगा रात्रि चौपाल
कसाठी पंचायत में फाइलेरिया उन्मूलन के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए चौपाल लगाया गया. रात्रि में हुए कार्यक्रम में ग्रामीणों को मच्छरों से बचाव करने के उपायों के बारे में बताया गया.
देवीपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कसाठी पंचायत में फाइलेरिया उन्मूलन के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए जिला भीडब्ल्यूडी कार्यालय के सहयोग से पीरामल फाउंडेशन के तत्वावधान में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में पीरामल फाउंडेशन के सीनियर प्रोग्राम लीड विजय प्रकाश पांडे, प्रोग्राम ऑफिसर पंकज कुमार, मुखिया श्रीकांत मंडल सीएचसी के सभी एमपीडब्ल्यू, जिसमें सोमनाथ रवानी, दिवाकर यादव व रविशंकर शिवम उपस्थित थे. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आगामी 10 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक चलने वाले मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन एमडीए अभियान के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करना था. इस दौरान प्रत्येक गांव, बूथ व घर-घर जाकर दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया. ग्रामीणों को प्रोजेक्टर के माध्यम से फाइलेरिया के कारण, लक्षण, और रोकथाम के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी गयी. मौके पर सीनियर प्रोग्राम लीड विजय प्रकाश पाण्डे ने मच्छरों के पनपने से रोकने के लिए ठहरे हुए पानी में ब्लिचिंग पाउडर, किरोसीन तेल और जले हुए मोबिल का छिड़काव करने की आवश्यकता पर जोर दिया. वहीं मच्छरदानी के नियमित उपयोग की महत्ता बतायी. इस अवसर पर प्रोग्राम ऑफिसर पंकज कुमार ने फाइलेरिया से प्रभावित मरीजों के लिए विशेष रखरखाव के उपाय बताये. बताया कि पैरों की सूजन से राहत पाने के लिए नियमित व्यायाम, सोते समय पैरों को ऊंचा रखने और एमएमडीपी किट का उपयोग करना फायदेमंद होता है. फाइलेरिया मरीजों के जीवनस्तर को सुधारने के लिए दिनचर्या में इन उपायों को अपनाने की सलाह दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है