Deoghar news : देवघर -दुमका रोड पर डिवाइडर से टकरायी कार, पांच गंभीर रूप से घायल

देवघर जिले में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 7:46 PM

वरीय संवाददाता, देवघर . अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसे में नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिये देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद चार घायलों की हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिये बाहर रेफर कर दिया. वहीं पांच घायलों को वार्ड में भर्ती करा दिया गया है. जानकारी के मुताबिक पहली घटना में मंगलवार की अहले सुबह देवघर-दुमका मेन रोड पर तालझारी थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव के समीप अनियंत्रित कार डिवाइडर से जा टकरायी. घटना में कार सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में कुंडा थाना क्षेत्र के हाथी पहाड़ निवासी लालदेव यादव, बाजार समिति निवासी आनंद सिंह, दुमका जिले के जरमुंडी थाना क्षेत्र के कटरा गांव निवासी नंदलाल यादव व दो अन्य लोग शामिल हैं. घटना के बारे में आनंद ने बताया कि सभी पांच लोग कार में सवार होकर नंदलाल के घर कटरा गांव जा रहे थे. इस क्रम में कुहासे के कारण गाड़ी चालक को डिवाइडर दिखायी नहीं पड़ा. इससे उनलोगों की कार डिवाइडर से टकरा गयी. घटना में कार सवार सभी लोग घायल हो गये. उधर अन्य सड़क हादसे में रांगा मोड़ निवासी अजीत महथा, सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के खिजुरिया निवासी संजय यादव, पवन यादव व बिहार के बांका जिले के जयपुर थाना क्षेत्र के करमाटांड निवासी संदीप यादव घायल हो गये. घटना के बाद इन घायलों को भी सदर अस्पताल लाकर भरती कराया गया. ऑन ड्यूटी डॉक्टर की सूचना पर बैद्यनाथधाम ओपी की पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की. *अन्य जगहों पर हुए सड़क हादसे में भी चार घायल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version