देवघर : रविवार की शाम तक अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इनमें से दो की स्थिति गंभीर देख सदर अस्पताल से चिकित्सक ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है. वहीं पांच लोगों का इलाज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है. पहली घटना नगर थाना क्षेत्र के भुरभुरा मोड़ के पास हुई, जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से टोटो सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में पंकज कुमार, राहुल कुमार, नरेश मांझी व राजकुमार मांझी के नाम शामिल हैं. दूसरी घटना देवघर -हंसडीहा मार्ग स्थित चिहुंटिया गांव के समीप हुई, जिसमें अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक चालक प्रमोद सोरेन घायल हो गये. तीसरी घटना में जसीडीह थाना क्षेत्र के गिरिडीह मोड़ के समीप अज्ञात वाहन के चपेट में आने से राहगीर मनोज गोस्वामी घायल हो गये. चौथी घटना में बिहार के बौंसी बाजार में अनियंत्रित कार की चपेट में आने से राहगीर अजीत मरांडी घायल हो गये. रविवार की दोपहर परिजन उसे सदर अस्पताल लाकर भर्ती कराये हैं. घायल युवक के पिता ने बताया कि अजीत अपनी बहन को बस में चढ़ाने के लिए बस स्टैंड गया हुआ था. लौटने के क्रम में अज्ञात कार की चपेट में आकर वह घायल हो गया, पांचवीं घटना में देवीपुर एम्स के समीप ट्रक की चपेट में आने से बाइक चालक राधेश्याम यादव घायल हो गये. उन्हें चिकित्सक ने हायर सेंटर रेफर कर दिया. छठी घटना में देवघर-दुमका मार्ग स्थित जरमुंडी हाइस्कूल के समीप तेज गति से चल रही बाइक पर बैठी महिला ब्रेकर में उछल कर गिर गयी व घायल हो गयी. महिला का नाम बेबी देवी है. चिकित्सक ने स्थिति गंभीर देख हायर सेंटर रेफर कर दिया.
देवघर के रिखिया थाना क्षेत्र के बाइपास रोड इलाके में दो बाइकों की सीधी टक्कर हो गयी. इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक का नाम मुकेश यादव है. वह महेशमारा इलाके का रहनेवाला बताया जाता है. घटना के बाद उसके साथियों ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे वार्ड में भर्ती कर दिया. घायल मुकेश को पैर, हाथ व सिर में गंभीर चोट लगी थी.
Also Read: देवघर : 166 आंगनबाड़ी केंद्रों में 146 का अपना भवन नहीं को अपना भवन एक भी केंद्र में नहीं ही बिजली