14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoghar News : सड़क दुर्घटनाओं में बच्चा समेत नौ लोग हुए घायल

विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में एक चार वर्षीय बच्चा समेत नौ लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वरीय संवाददाता, देवघर : विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में एक चार वर्षीय बच्चा समेत नौ लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार समिति के पास स्कूल बस के धक्के से चार वर्षीय अनिकेत कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों के मुताबिक, वह सड़क पार कर रहा था, तभी उसे एक स्कूल बस से धक्का लग गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से बच्चे काे सदर अस्पताल पहुंचाया गया. दूसरी घटना में रिखिया थाना क्षेत्र के मोड़ पर दो बाइकों की टक्कर में दोनों बाइक सवार मोहनपुर थाना क्षेत्र के नागदो गांव निवासी संतोष कुमार व छक्कू बेसरा घायल हो गये. घटना के बाद दोनों को रिखिया थाने की पुलिस ने घटनास्थल से उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है. वहीं घटनास्थल से दोनों बाइक जब्त कर पुलिस थाना ले गयी. बाइक की टक्कर एक घायल तीसरी घटना में सारवां थाना क्षेत्र के विशनपुर पुल के पास बाइक के टक्कर में एक बाइक चालक सारवां पुराना बाजार निवासी राहुल महतो घायल हो गया. मामले की जानकारी पाकर सारवां थाने की पुलिस मौके पर पहुंची व घायल राहुल को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. वह देवघर से घर जा रहा था, तभी विशनपुर पुल के पास सामने से आ रही बाइक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दिया. पुलिस दोनों बाइक को जब्त कर थाना ले गयी है. चौथी घटना में पाथरौल थाना क्षेत्र के कुरेबा गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार धोबाना गांव निवासी बाबूलाल हांसदा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार कर उसे वार्ड में भर्ती कर दिया गया. जानकारी के अनुसार बाबुलाल कुरेबा गांव से घर लौट रहा था, तभी पीछे से अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया. वाहन के धक्के से दादा-पोता गंभीर पांचवीं घटना में देवघर-गोड्डा मार्ग पर दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के कोठिया मोड़ के पास अज्ञात चार पहिया वाहन के धक्के से बाइक सवार दादा-पोता गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद सरैयाहाट थाना क्षेत्र के कुरमा गांव निवासी 60 वर्षीय कैलू महतो व मनीष यादव को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. परिजनों ने बताया कि रविवार शाम में रिश्तेदार के घर से निमंत्रण से दादा-पोता वापस लौट रहे थे. उसी क्रम में अज्ञात बोलेरो गाड़ी उनलोगों की बाइक में धक्का मारकर भाग निकली. उधर, अन्य सड़क हादसे में देवघर के जमनी निवासी मंटू मांझी व तपोवन निवासी वकील महतो घायल हो गये. इन दोनों का भी इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. डॉक्टर द्वारा सभी मामले की सूचना बैद्यनाथधाम ओपी को भेज दी गयी है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें