संवाददाता, देवघर. पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल ने नौ रेलवे स्टेशनों को पर्यावरण प्रबंधन प्रणाली के लिए प्रतिष्ठित आइएसओ 14001:2015 प्रमाणन देकर सम्मानित किया है. यह प्रमाणन यात्री सुविधाओं, हाउसकीपिंग, अपशिष्ट प्रबंधन, जल संरक्षण और पर्यावरण-अनुकूल ट्रेन संचालन में मंडल की प्रतिबद्धता को मान्यता देता है. प्रमाणित स्टेशनों में जसीडीह, बैद्यनाथधाम देवघर, मधुपुर, आसनसोल, रानीगंज, अंडाल, दुर्गापुर और बासुकिनाथ शामिल हैं. इन स्टेशनों ने पर्यावरण प्रबंधन प्रणाली को लागू कर इको स्मार्ट स्टेशन का दर्जा प्राप्त किया है. इस उपलब्धि के तहत सौर ऊर्जा, ऊर्जा-कुशल उपकरण और सेंसर तकनीकों का उपयोग कर कार्बन फुटप्रिंट को कम करने की दिशा में विशेष प्रयास किये गये हैं. पर्यावरण संरक्षण के प्रति कर्मचारियों को भी प्रशिक्षित किया गया है, जिससे प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण और पर्यावरण-अनुकूल प्रक्रियाओं को बढ़ावा दिया जा सके. ——————————————————————————————- पर्यावरण प्रबंधन प्रणाली में आसनसोल रेल मंडल के नौ स्टेशन आइएसओ प्रमाणन से सम्मानित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है