मधुपुर. नववर्ष के अवसर पर श्रीश्याम मित्र मंडली के तत्वावधान में बुधवार को निशान शोभा यात्रा निकाली गयी. निशान शोभा यात्रा में महिलाएं रंग बिरंगे परिधान व पुरुष श्याम बाबा का केसरिया दुपट्टा ओढ़े हुए थे. हाथों में निशान लिए श्याम भक्तों का यह कारवां डालमिया कूप स्थित दुर्गा मंदिर से निशान यात्रा निकाली गयी. वहीं, शहर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण कर कुंडू बंगला स्थित श्री श्याम मंदिर व पंच मंदिर रोड स्थित श्याम मंदिर पहुंचकर श्रद्धालुओं ने निशान को श्याम बाबा के चरणों में अर्पित किया. निशान शोभा यात्रा शहर के डालमिया कूप, हटिया रोड, गांधी चौक, भगत सिंह चौक, पंचमंदिर रोड में विभिन्न संगठनों ने श्याम भक्त श्रद्धालुओं का फूलों से अभिवादन किया. निशान यात्रा में रंग-बिरंगे फूलों से सजे रथ में श्याम बाबा की सवारी व अन्य देवताओं की मनोहारी छवि से सजाई गयी थी. महिला-पुरुष श्रद्धालु नाचते-गाते चल रहे श्री श्याम बाबा का जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ था. शोभा यात्रा में मेरे सिर पे रख दे बाबा तु अपने दोनों हाथ…, हाथों में निशान हो सामने मेरे श्याम हो.. आदि भजनों पर श्रद्धालु मगन हो चल रहे थे. श्याम बाबा को समर्पित भजन कीर्तन से माहौल श्याममय बना रहा. शोभा यात्रा के दौरान पूरे रास्ते भक्तों के लिए ठंडा पानी, शरबत व फल आदि की व्यवस्था की गयी थी. यात्रा के आयोजन में श्री श्याम मित्र मंडली के सभी सदस्यों का योगदान महत्वपूर्ण रहा. ———————- नववर्ष के उपलक्ष्य पर निकाली गयी निशान शोभा यात्रा डालमिया कूप, हटिया रोड, गांधी चौक, भगत सिंह चौक, पंचमंदिर रोड में विभिन्न संगठनों ने श्याम भक्त का फूलों से किया अभिवादन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है