श्रीश्याम सेवक कल्याण संघ ने निकाली निशान शोभा यात्रा

मधुपुर के राम मंदिर ठाकुरबाड़ी से शनिवार को श्रीश्याम सेवक कल्याण संघ की ओर से निशान शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने श्रीश्याम के जयकारे लगाये.

By Prabhat Khabar Print | June 22, 2024 9:39 PM

मधुपुर. शहर के भगत सिंह चौक स्थित राम मंदिर ठाकुरबाड़ी से शनिवार को श्रीश्याम सेवक कल्याण संघ के तत्वावधान में निशान शोभा यात्रा निकाली गयी. निशान यात्रा में शामिल श्रद्धालु मंदिर से निकल कर भगत सिंह चौक, कुंडू बंगला, काली मंडा रोड, गांधी चौक, रामचंद्र बाजार हटिया रोड आदि प्रमुख मार्गो का भ्रमण करते हुए पंचमंदिर स्थित श्याम मंदिर पहुंचे. इस दौरान यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने जयकारे लगाये. शोभा यात्रा का कई जगह लोगों ने स्वागत करते हुए शरबत आदि की व्यवस्था की. अंत में श्री श्याम दीवानी ने 10 मंदिरों में निशान अर्पण करने के बाद 11वें निशान श्याम मंदिर मधुपुर में अर्पण किया. समिति ने दो चांदी के निशान व श्यामा प्यारी द्वारा आम की सवा माणि का भोग लगाया गया. मौके पर श्याम सेवक कल्याण संघ के अध्यक्ष कन्हैया लाल कन्नू को समिति की महिलाओं के द्वारा सम्मानित भी किया गया. मौके पर समिति के सचिव मनोज डालमिया, विक्की डालमिया, रॉकी सिंघानिया, सरवन अग्रवाल, राजेश कनोडिया, पप्पू मरोदिया, विवेक बथवाल, राधे श्याम अग्रवाल, रोहित डालमिया, रवि अग्रवाल, रवि डालमिया, सुधा गुटगुटिया, नीलम डालमिया, पायल मोदी, मनीषा डालमिया, सुनीता भोपालपुरिया, मंजू कलबलिया, ज्योति डालमिया, रेखा मोदी, प्रीति टेकरीवाल, रिद्धि सिंघानिया, संगीता टेकरीवाल, संजू थर्ड, लक्ष्मी कनोडिया, अनीता कलबलिया, तृप्ति पटेल सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version