22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : डॉ निशिकांत ने झारखंड सरकार पर एयरपोर्ट में विमानों की लैंडिंग नहीं कराने का लगाया आरोप, कही ये बात

सांसद डॉ दुबे के पश्न पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि इस मामले में सांसद डॉ दुबे उनसे पहले मिल चुके हैं. देश भर के कई एयरपोर्ट में आइएलएस सिस्टम लगाया जा रहा है.

देवघर : गुरुवार को गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने लोकसभा में देवघर एयरपोर्ट में विमानों की लो विजिबिलिटी व रात्रि में विमानों की लैंडिंग का मामला उठाया. सांसद डॉ दुबे ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने देवघर में एयरपोर्ट का तोहफा दिया है. लेकिन, झारखंड सरकार के कारण देवघर एयरपोर्ट पर लगातार विमानों का आवागमन नहीं हो पा रहा है. सांसद ने कहा कि, देवघर एयरपोर्ट के आसपास सात मकानों को गिराने के लिए उन्होंने हाईकोर्ट में केस किया व 20 दिसंबर को हाईकोर्ट ने सात मकानों को गिराने का आदेश राज्य सरकार को दिया है, लेकिन राज्य सरकार ने अबतक कार्रवाई नहीं की है. राज्य सरकार की इस गलती की वजह से लो विजिबिलिटी व रात्रि में विमानों की लैंडिंग की सुविधा नहीं हो पा रही है. उन्होंने कहा कि देवघर एयरपोर्ट में स्पेशल वीएफआर लग चुका है, लेकिन आइएलएस अब तक नहीं लग पाया है. सांसद ने स्पीकर से झारखंड सरकार द्वारा हाइकोर्ट के आदेश का पालन कराने का आग्रह किया. सांसद डॉ दुबे के पश्न पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि इस मामले में सांसद डॉ दुबे उनसे पहले मिल चुके हैं. देश भर के कई एयरपोर्ट में आइएलएस सिस्टम लगाया जा रहा है. सांसद डॉ दुबे उनसे जब व्यक्तिगत तौर पर मिलेंगे तो उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत करा दिया जायेगा.

हाइटेंशन तार की चपेट में आकर युवक झुलसा

रिखिया थाना क्षेत्र के मलहरा गांव में हाइटेंशन तार की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया. झुलसे महेश दास को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर द्वारा उसे बर्न वार्ड में भर्ती कर दिया गया. परिजनों ने बताया कि महेश काम करने गया था, जहां पर घर की छत से हाइटेंशन तार गुजरा है. उसी क्रम में स्टील छड़ तार से सट गया. इससे उसके दोनों हाथ झुलस गये. डॉक्टर ने मामले की सूचना बैद्यनाथधाम ओपी को भेज दी है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.

Also Read: तीन वर्षों में बिहार व झारखंड में देवघर जिले से सबसे ज्यादा 20 नयी ट्रेनों का परिचालन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें