Deoghar News: राष्ट्रीय नयी शिक्षा नीति के तहत शिक्षा के क्षेत्र में आकांक्षी जिलों में संताल परगना को भी शामिल किया गया है. सोमवार को लोकसभा में गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे की मांग पर केंद्र सरकार प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षण अभियान के तहत संताल परगना के छह जिले सहित गिरिडीह और कोडरमा को मिलाकर एक सेंट्रल यूनिवर्सिटी खोलने पर विचार कर रही है. अगर सब कुछ ठीक-ठीक रहा तो संताल परगना सहित गिरिडीह व कोडरमा के सेंटर में पड़ने वाला जिला देवघर में सेंट्रल यूनिवर्सिटी खुल सकता है.
निशिकांत दुबे ने सदन में क्या बताया
लोकसभा में सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने मांग करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़े जिलों की जो सूची जारी की है, उसमें संताल परगना के कई जिले शामिल हैं. केंद्र सरकार इन जिलों में स्कूल व कॉलेजों के भवन निर्माण के लिए राशि तो मुहैया करा देती है, लेकिन राज्य सरकार इन जिलों के स्कूल व कॉलेजों में शिक्षकों की नियुक्ति नहीं कर पा रही है. इस वजह संताल परगना के विद्यार्थी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से वंचित हो रहे हैं. छात्र आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं.
सांसद ने क्या मांग की
सांसद ने कहा कि रांची में केंद्र से संचालित सेंट्रल यूनिवर्सिटी है, परंतु संताल परगना रांची से काफी दूर है. नयी शिक्षा नीति के तहत कोडरमा व गिरिडीह को जोड़ते हुए संताल परगना के देवघर में एक सेंट्रल यूनिवर्सिटी खोली जाये या रांची सेंट्रल यूनिवर्सिटी का एक कैंपस देवघर में खोल दिया जाये.
-
लोकसभा में सांसद डॉ निशिकांत दुबे की मांग पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने दिया आश्वासन
-
सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो देवघर में खुलेगा सेंट्रल यूनिवर्सिटी
-
प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षण अभियान के तहत आकांक्षी जिलों में सेंट्रल यूनिवर्सिटी खोलने की प्राथमिकता
निशिकांत दुबे की मांग पर क्या बोले धर्मेंद्र प्रधान
सांसद डॉ दुबे की इस मांग पर केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि केंद्र सरकार आर्थिक अनुदान देती है, इसमें क्रियान्वयन का दायित्व राज्य सरकार की है. नयी शिक्षा नीति के तहत शिक्षा व्यवस्था में सुधार व सही ढंग से दायित्व निभाने के लिए राज्य सरकार से बात की जायेगी. सेंट्रल यूनिवर्सिटी की मांग पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पीएम उच्चतम शिक्षण अभियान के तहत नये संस्करण में 2023-24 से 25-26 तक आकांक्षी जिलों में सेंट्रल यूनिवर्सिटी खोलने की प्राथमिकता दी जायेगी.
Also Read: देवघर में डायरिया के मामले बढ़े, बेड हुए फुल, दूसरे वार्ड में भर्ती किये जा रहे मरीज