Deoghar News: हिंदुओं पर हमला और दुर्व्यवहार बर्दाश्त से बाहर : डॉ निशिकांत

करौं प्रखंड के बसकुप्पी में पिछले दिनों धार्मिक स्थल को क्षतिग्रस्त किये जाने के मामले को लेकर शनिवार को गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे बसकुप्पी गांव पहुंचे. इस दौरान सांसद ने ग्रामीणों से मामले की जानकारी प्राप्त की व धार्मिक स्थल का जायजा लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 8:14 PM

मधुपुर. करौं प्रखंड के बसकुप्पी में पिछले दिनों धार्मिक स्थल को क्षतिग्रस्त किये जाने के मामले को लेकर शनिवार को गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे बसकुप्पी गांव पहुंचे. इस दौरान सांसद ने ग्रामीणों से मामले की जानकारी प्राप्त की व धार्मिक स्थल का जायजा लिया. सांसद डाॅ दुबे ने कहा कि किसी भी मंदिर को नष्ट व बर्बाद करने की कोशिश हम सभी की आस्था पर सीधे चोट है. कोई मूर्ति के कपड़े को सिगरेट से जलने की कोशिश करेगा व भाजपा कार्यकर्ताओं के घरों के ऊपर से झंडा उतारेगा, तो यह तो बर्दाश्त से बाहर है. उन्होंने कहा कि हिंदुओं के ऊपर किसी प्रकार का दुर्व्यवहार व हमला बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. डॉ दुबे ने कहा कि राज्य में हेमंत सोरेन की सरकार है, तो केंद्र में भी तो पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार है. सत्ता में रहकर आप कुछ भी नहीं कर सकते. भाजपा का एक भी कार्यकर्ता यदि जिंदा है, तो हिंदुओं के ऊपर हमला व दुर्व्यवहार बर्दाश्त से बाहर है. यह सरकार कितने दिनों तक चलेगी समय बतायेगा सांसद डॉ दुबे ने कहा कि बसकुप्पी मामले में जो भी कानूनी प्रक्रिया होगी, वह प्रक्रिया हम अपनायेंगे. सड़क से लेकर संसद तक इस बात को उठायेंगे. उन्होंने कहा कि यह सरकार कितने दिनों तक चलेगी यह तो समय बतायेगा, यदि भाजपा कार्यकर्ता और हिंदुओं को प्रताड़ित किया जायेगा, तो अधिकारियों के ऊपर भी कार्रवाई करेंगे और सरकार के ऊपर भी कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि राज्य में हेमंत सरकार बहुमत से जीती है, उन्हें शुभकामना है. अभी पूर्णत: सरकार बनी भी नहीं है और सभी मंत्रियों ने शपथ भी नहीं ली है. चुनाव में हार और जीत लगा रहता है. वे भी चार बार से सांसद हैं. भाजपा के भी विधायक यहां से जीते हैं, लेकिन कभी इस तरह नहीं हुआ. इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सचिन रवानी, भरत लाल भैया, अशोक यादव, ऋषि सिंह, मनोज रवानी, मोहन कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version