21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoghar news : आधी रात के बाद बालू का अवैध उठाव, तड़के होती है सप्लाई, पुलिस बनी मूकदर्शक

देवघर जिले के कई नदी घाटों से बालू का उठाव अवैध तरीके हो रही है और वाहनों पर बालू लोडकर धंधेबाज शहर के विभिन्न इलाकों में खपाते हैं. वहीं चौराहों पर खड़े पुलिस के वाहन मूकदर्शक बने रहते हैं.

वरीय संवाददाता, देवघर . शहरी क्षेत्र व आसपास के इलाके में बालू का उठाव करने वाला गिरोह काफी सक्रिय हो गया है. इसे रोकनेवाले पुलिसकर्मी भी कुछ जगहों पर अपनी नजरें बंद कर ले रहे हैं. शहर से सटे नदी घाटों पर आधी रात के बाद से लेकर अहले सुबह तक ट्रैक्टर व बिना नंबर वाली बाइक को रेला लगा रहता है. रातभर बालू का अवैध उठाव कर पौ-फटते ही ये सभी घाट से निकल कर देवघर के विभिन्न मुहल्लों में प्रवेश करते नजर आते हैं. नदी घाट से शहर में प्रवेश करने वाली कई सड़कों व चौराहों पर पुलिस का वाहन खड़ा रहता है. फिर भी इन पर कोई कार्रवाई नहीं होती. इसे लेकर शहर में तरह-तरह की चर्चाएं हैं. मंगलवार को सिंघवा इलाके में देखने को मिला, जब बालू ढो रहे दो ट्रैक्टरों को रोका गया. चालान की मांग की गयी. अब इतनी सुबह चालान मिलना संभव नहीं होता. इसके बाद भी एक ट्रैक्टर को मौके पर ही छोड़ दिया गया. दूसरे ट्रैक्टर को लेकर पुलिस थाना पहुंची. इसके बाद थाने से छोड़ दिया गया. इसी बीच दिन चढ़ने के साथ बालू घाट के समीप के इलाके से बाइक पर बालू की अवैध ढुलाई करने वाले सात बाइक चालकों को पकड़ा गया. बालू को वहीं गिरवा दिया गया. सातों को बाइक सहित थाना लाया गया. इसके बाद छह बाइक को छोड़ दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें