दो महीने बाद भी कार्रवाई नहीं होने से परिजन निराश
चितरा के कपड़ा व्यवसायी मृतक रामाकांत दत्ता की हत्या के दर्ज मामले में दो महीने बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से उसकी पत्नी प्रतिमा दत्ता हताश है.
प्रतिनिधि, चितरा चितरा के कपड़ा व्यवसायी मृतक रामाकांत दत्ता की हत्या के दर्ज मामले में दो महीने बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से पुलिस हताश है. रमकांत का शव मधुपुर में सड़क पर लहूलुहान हालत में पड़ा है. दो माह बीतने के बाद भी नामजद आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं होने से मृतक के परिजन निराश हैं. मृतक कपड़ा व्यवसायी रमाकांत की पत्नी पीड़िता प्रतिमा दत्ता ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत की. कोर्ट से संबंधित कार्य के लिए दोनों पति-पत्नी मधुपुर गये थे. कोर्ट के कार्य में विलंब होने के कारण मधुपुर में ही एक लॉज में दोनों ठहरे थे. पति की मौत मामले में तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें करमाटांड़ थाना क्षेत्र के मंझलाडीह गांव निवासी सुकदेव मंडल, उनकी पत्नी सरिता देवी व साला चितरा थाना क्षेत्र के आसनबोनी गांव निवासी नितेश मंडल को आरोपित बनाया गया था. आरोप है कि पूर्व के विवाद से जुड़े मामले में साजिश के तहत रामाकांत की हत्या कर सड़क दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की गयी. उन्होंने आरोप लगाया है कि नामजद सभी आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं. इससे मृतक की पत्नी सहित अन्य परिजन अनहोनी की आशंका से डरे-सहमे हैं. पीड़िता ने पुलिस के वरीय अधिकारियों से न्याय की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है