चितरा . चितरा कोलियरी स्थित बाऊरी टोला में बाल विकास परियोजना के तहत संचालित आंगनबाड़ी केंद्र चितरा- टू बिजली और पानी के संकट से गुजर रहा है. बिजली और पानी की समस्या से संचालक को सेंटर चलाने में परेशानी होती है. गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व ही लगभग पांच लाख रूपये की राशि खर्च कर आंगनबाड़ी को मॉडल केंद्र बनाया गया. लेकिन इस आंगनबाड़ी केंद्र को मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र बनाये जाने के बावजूद यहां बिजली व पानी का घोर अभाव है. मालूम हो कि मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के लिए पेयजल की सुविधा नहीं है और ना ही बिजली की व्यवस्था है. जिससे इस भीषण गर्मी में बच्चों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं दूसरी ओर बताया जाता है कि आंगनबाड़ी केंद्र में एक चापाकल है लेकिन चापानल के पानी पर भी कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है. वहीं बिजली व्यवस्था के लिए केंद्र में वायरिंग तो की गयी है, लेकिन अब तक बिजली कनेक्शन ही नहीं किया गया है, जिससे उक्त आंगनबाड़ी केंद्र नाम का सिर्फ नाम का मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र बन कर रह गया है. बहरहाल मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र में बिजली व पेयजल की व्यवस्था नहीं रहने के कारण सेविका, सहायिका व बच्चों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में ग्रामीणों ने विभाग से मांग करते हुए कहा कि उक्त मॉडल आंगनबाड़ी में बिजली व पानी की व्यवस्था जल्द की जाये, साथ ही कहा कि बिजली नहीं रहने के कारण आंगनबाड़ी केंद्र में चोरी का भय भी बना रहता है. undefined
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है