प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारी, आठ मार्गों में 10 घंटे तक वाहनों का प्रवेश निषेध
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन काफी सतर्कता बरत रहा है. यातायात विभाग ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रूट को निर्धारित करते हुए आदेश जारी किया है. इसके तहत बुधवार को सुबह सात बजे से लेकर शाम पांच बजे तक आठ मार्गों में वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जायेगा.
संवाददाता, देवघर : प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन काफी सतर्कता बरत रहा है. यातायात विभाग ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रूट को निर्धारित करते हुए आदेश जारी किया है. इसके तहत बुधवार को सुबह सात बजे से लेकर शाम पांच बजे तक आठ मार्गों में वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जायेगा. साथ ही वाहनों को रोकने के लिए सभी आठ जगहों पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस पदाधिकारी व जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जारी आदेश के अनुसार, गिरिडीह की ओर से धमना रेलवे फाटक, मधुपुर, सिरसा तथा पाथरोल की तरफ जाने वाले सभी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा. धमना रेलवे फाटक के पास पुलिस पदाधिकारी व जवानों की तैनाती रहेगी. देवघर की ओर से कलाम चौक, मधुपुर, सिरसा पथरोल की ओर जाने वाली सभी प्रकार के वाहन का प्रवेश निषेध रहेगा. इसके लिए कलाम चौक पर पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मधुपुर शहर की ओर से परसिया मोड़, मधुपुर सिरसा पथरोल की ओर जाने वाले रास्ते पर रोक रहेगी तथा परसिया चौक पर पुलिस की प्रतिनियुक्ति रहेगी. चेतनारी की ओर से लालगढ़, मधुपुर, सिरसा, पाथरोल की ओर जाने वाले रास्ते पर प्रवेश निषेध होगा. वाहनों को रोकने के लिए लालगढ़ चौक पर पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गयी है. दुमका की ओर से बाराटांड़ मोड़, देवघर सिरसा, पथरोल की ओर जाने वाली वाहनों पर रोक होगी. इसके लिए बाराटांड़ मोड़ पर पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गयी है. दुमका की ओर से सारठ, सिरसा, पथरोल की तरफ जाने वाले मार्ग में प्रवेश निषेध रहेगा तथा बदिया मोड़ पर वाहनों को रोका जायेगा. जामताड़ा, चितरा की ओर से सारठ, सिरसा पथरोल वाले रास्ते पर प्रवेश निषेध रहेगा. इसके लिए शांति चौक पर पुलिस की प्रतिनियुक्ति होगी. इसके अलावा कर्णकोल मोड़ से एयरपोर्ट, मधुपुर, सिरसा पाथरोल जाने वाले रास्ते में सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक रोक रहेगी. इसके लिए कर्णकोल मोड़ पर कुंडा थाने की पुलिस की ड्यूटी लगायी गयी है.———————————- – प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन अलर्ट – आठ जगहों पर पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है