Loading election data...

बाबा मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा में न हो राजनीति, क्यू कॉम्प्लेक्स निर्माण में सरकार से मदद की मांग

गोड्डा सासंद डॉ निशिकांत दूबे ने कहा कि बाबा मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर कोई राजनीति न हो. वहीं, क्यू कॉम्प्लेक्स फेज-टू के निर्माण में राज्य सरकार मदद करे. कहा कि नवयुगा इंजीनियरिंग 120 करोड़ रुपये से क्यू कॉम्प्लेक्स बनाने को तैयार है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2023 8:46 PM

Jharkhand News: बाबा बैद्यनाथ मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए. राज्य सरकार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए क्यू कॉम्प्लेक्स फेज-टू का निर्माण करने में मदद करे. यह बातें गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने देवघर में पत्रकारों से बात करते हुए कही.

नवयुगा इंजीनियरिंग कंपनी क्यू कॉम्प्लेक्स के फेज-टू निर्माण के लिए तैयार

सांसद डॉ दुबे ने कहा कि मेरे आग्रह पर नवयुगा इंजीनियरिंग कंपनी क्यू कॉम्प्लेक्स के फेज-टू निर्माण के लिए तैयार हुई है. कंपनी कुल 120 करोड़ रुपये सीएसआर के तहत खर्च करेगी. नवंबर से यह कंपनी काम करने को तैयार है, लेकिन राज्य सरकार इसमें टाल-मटोल कर रही है. विलंब होने पर मैंने हाइकोर्ट में पीआईएल दाखिल किया है. हाइकोर्ट ने राज्य सरकार को पांच मई, 2023 तक इस मामले को निष्पादित करने का समय दिया है. हालांकि, राज्य सरकार अब कई शर्तों के साथ नवयुगा कंपनी के माध्यम से क्यू कॉम्प्लेक्स बनाने को तैयार हो गयी है.

Also Read: PM Modi गुमला के नवरत्नगढ़ की करेंगे चर्चा, शनिवार को होगी रिकॉर्डिंग, रेडियो के साथ ले सकते हैं सेल्फी

बाबा मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के साथ न हो राजनीति

सांसद डॉ दुबे ने कहा कि क्यू कॉम्पलेक्स अधूरा रहने से श्रद्धालुओं को धूप एवं बरसात में लंबी कतार में लगनी पड़ती है. श्रद्धालुओं को काफी असुविधा होती है. राज्य सरकार से आग्रह होगा कि बाबा मंदिर और यहां आने वाले श्रद्धालुओं के साथ कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए, इस क्यू कॉम्पलेक्स का शिलान्यास भी मुख्यमंत्री कर सकते हैं, मैं कार्यक्रम में भी उपस्थित नहीं रहुंगा. मुझे इसका कोई माइलेज नहीं चाहिए, मेरी इच्छा है कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए क्यू कॉप्लेक्स बन जाये. सांसद ने बताया कि यह क्यू कॉम्प्लेक्स श्रावणी मेला के बाद अन्य दिनों में शादी-विवाह व अन्य उत्सव में भी प्रयोग किया जा सकता है. इसके डीपीआर का डिजाइन में यह व्यवस्था शामिल है. अगर पांच मई तक मामला निष्पादित हो गया तो श्रावणी मेला से पहले क्यू कॉम्प्लेक्स का काम चालू भी हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version