प्रमुख संवाददाता, देवघर : विधानसभा चुनाव के सफल क्रियान्वयन को लेकर शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी विशाल सागर ने समाहरणालय स्थित डीआरडीए भवन में सामग्री कोषांग का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सभी सामग्रियों की उपलब्धता के अलावा विधानसभावार निर्धारित मतदान दलों को सामानों के आपूर्ति को लेकर कोषांग के अधिकारियों को निर्देश दिया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी प्रकार की सामग्री का चुनाव के दौरान अभाव नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखें. डीसी ने देवघर, सारठ व मधुपुर विधानसभा चुनाव के दौरान उपयोग में आने वाली सामग्रियों की पैकिंग पर आपूर्ति व सामग्रियों को समय पर चयनित स्थल तक पहुंचाने के निर्देश संबंधित कोषांग के अधिकारियों को दिया. साथ ही मतदान दल को दी जाने वाली सामग्रियों जैसे पीठासीन पदाधिकारी की अनुदेश पुस्तिका, इवीएम की अनुदेश पुस्तिका, विभिन्न प्रकार के प्रपत्र, स्टेच्यूररी एवं नन स्टेच्यूरी पैकेट के लिफाफे, मेडिकल किट की दवाईयां, पेन, पिन, अमिट स्याही, मेटल सील, विभिन्न प्रकार के पोस्टर व अन्य महत्वपूर्ण सामग्रियों की गहनता से जांच की गयी. मौके पर डीडीसी नवीन कुमार, जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, जिला उद्यान पदाधिकारी एवं सामग्री कोषांग के प्रतिनियुक्त अधिकारी आदि मौजूद थे. ——————————— -जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया सामग्री कोषांग का निरीक्षण, सामग्रियों की जांच की
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है