Loading election data...

नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के लिए ट्रेनों का रूट बदला

देवघर. उत्तर पूर्व सीमांत रेलवे पर रंगिया मंडल के बारपेटा रोड-पाठशाला सेक्शन में डबल लाइन चालू करने के लिए 19 मई से दो जून तक अलग-अलग दिनों में अलग-अलग जगहों

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 1:50 PM

देवघर.

उत्तर पूर्व सीमांत रेलवे पर रंगिया मंडल के बारपेटा रोड-पाठशाला सेक्शन में डबल लाइन चालू करने के लिए 19 मई से दो जून तक अलग-अलग दिनों में अलग-अलग जगहों पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जायेगा. इससे मार्ग से गुजरनेवाली ट्रेनों के परिचालन के लिए मार्ग में परिवर्तन किया गया है. यह जानकारी आसनसोल रेल मंडल की ओर से दी गयी है, जिसमें बताया गया है कि ट्रेनों को न्यू बोंगाईगांव-गोलपारा टाउन-कामाख्या के माध्यम से डायवर्जन करने की व्यवस्था की गयी है. कौन सी ट्रेन किधर से चलेगी:

15925 देवघर-डिब्रूगढ़ साप्ताहिक एक्सप्रेस बारपेटा रोड और नलबाड़ी स्टेशनों पर नहीं रुकेगी.

15625 देवघर – अगरतला साप्ताहिक एक्सप्रेस रंगिया स्टेशन पर नहीं रुकेगी.

कामाख्या-गोलपारा टाउन- न्यू बोंगाईगांव से डायवर्जन

15626 अगरतला-देवघर साप्ताहिक एक्सप्रेस रंगिया स्टेशन पर नहीं रुकेगी

15630 सिलघाट टाउन-तांबरम नागाओं एक्सप्रेस रंगिया स्टेशन पर नहीं रुकेगी12552 कामाख्या-एसएमवीटी बेंगलुरु एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस रंगिया स्टेशन पर नहीं रुकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version