19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधि लिपिक महासंघ के चुनाव की अधिसूचना जारी, 11 मई को डाले जायेंगे वोट

झारखंड विधि लिपिक महासंघ में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, उपसचिव, संयुक्त सचिव व कार्यकारिणी सदस्यों का चयन आम चुनाव से होगा.

विधि संवाददाता, देवघर झारखंड विधि लिपिक महासंघ, देवघर जिला इकाई की बैठक शनिवार को महासंघ के कार्यालय में अध्यक्ष रामदेव राय की अध्यक्षता में हुई. इसमें आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया, पश्चात चुनाव संपन्न कराने के लिए दो सदस्याें की कमेटी गठित की गयी. इसमें सर्वसम्मति से वैद्यनाथ प्रसाद यादव व श्याम सुंदर पंडित के नाम का चयन किया गया. बैठक में कमेटी भंग करते हुए अगले सत्र के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गयी. महासंघ में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, उपसचिव, संयुक्त सचिव व कार्यकारिणी सदस्यों का चयन आम चुनाव से होगा. इसके लिए मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. अध्यक्ष समेत अन्य पदों के लिए नोमिनेशन शुल्क 250 रुपये व कार्यकारिणी के लिए 200 रुपये रखा गया है. इधर, जारी अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवार नामांकन प्रपत्र छह व सात मई तक भर सकेंगे. नौ मई को नामांकन प्रपत्रों की स्क्रूटनी की जायेगी तथा वापसी का समय भी नौ मई तक ही निर्धारित है. 11 मई को चुनाव कराया जायेगा व मतगणना के पश्चात परिणाम घोषित कर दिया जायेगा. अधिसूचना जारी होते ही महासंघ के सदस्यों द्वारा जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया गया है. चुनाव में महासंघ के सदस्यों द्वारा वोट डाला जायेगा. इस अवसर पर अध्यक्ष रामदेव राय, गणेश साह, कमल पंडित, बालकृष्ण यादव, उपेंद्र यादव, सुरेश चंद्र पंडित, बीरबल वर्मा, कामदेव पंडित, सुरेश चौधरी, गोपाल लाल, सोहन मंडल, शंभु यादव, भूषण प्रसाद सिंह, बुधन मंडल, नागेश्वर प्रसाद सिंह, सुरेश प्रसाद यादव, गजेंद्र पंडित, प्रसादी पंडित, बबलू रमानी, रामकृष्ण यादव, मनोज यादव, उमेश दास आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें