जिले में बनाये गये एक यूनिक, तीन-तीन महिला, पीडब्ल्यूडी, यूथ और 72 पर्दानशी बूथ
सातवें और अंतिम चरण में गोड्डा और दुमका लोकसभा के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी हो गयी है. इसी के साथ नामांकन भी गोड्डा और दुमका में शुरू हो गया है. नामांकन 14 मई तक, स्क्रूटनी ऑफ नोमिनेशन 15 मई, नाम वापसी की अंतिम तारीख 17 मई तय है.
प्रमुख संवाददाता, देवघर सातवें और अंतिम चरण में गोड्डा और दुमका लोकसभा के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी हो गयी है. इसी के साथ नामांकन भी गोड्डा और दुमका में शुरू हो गया है. नामांकन 14 मई तक, स्क्रूटनी ऑफ नोमिनेशन 15 मई, नाम वापसी की अंतिम तारीख 17 मई तय है. मतदान एक जून को होगा और वोटों की गिनती चार जून को होगी. यह जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी विशाल सागर ने मंगलवार को समाहरणालय में प्रेस कांफ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव में देवघर जिले में लगभग 11 लाख 15 हजार 116 वोटर हैं, जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज है. मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में 409 बूथ, सारठ विधानसभा में 376 बूथ और देवघर विधानसभा में 460 बूथ हैं. जिले में कुल 1245 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. 72 पर्दानशी व तीन महिला बूथों पर तैनात रहेंगी महिला कर्मी डीसी ने जानकारी दी कि जिले में 72 पर्दानशी बूथ और तीन महिला बूथ बनाये गये हैं, जहां विशेष तौर पर महिला मतदान अधिकारी/कर्मी और वॉलंटियर तैनात रहेंगे. वहीं एक यूनिक बूथ, तीन पीडब्ल्यूडी बूथ, एक यूथ और एक यूथ बूथ बनाये गये हैं. वूमेन मैनेज्ड बूथ मधुपुर : बूथ संख्या 168 भारत स्काउंट एंड गाइड पूर्व रेलवे स्कूल, सारठ : बूथ संख्या 17-उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय भवन पहाड़पुर, पीडब्ल्यूडी बूथों : मधुपुर में बूथ संख्या 182 उमवि 52 बीघा, सारठ : बूथ संख्या 158 उप्रावि बैलमो, देवघर विस में बूथ संख्या 209 जीडीस डीएवी स्कूल कास्टर टाउन, यूथ मैनेज्ड बूथ देवघर के बूथ संख्या 192 संत मेरी गर्ल्स हाइ स्कूल सत्संगनगर और यूनिक बूथ देवघर में बूथ संख्या 66 उमवि भवन दिघरिया(पश्चिम भाग) को बनाया गया है. 137 सेक्टर में 60 इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम बनाये गये उन्होंने कहा कि जिले के 137 सेक्टर में 60 इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम बनाये गये हैं. यदि कहीं इवीएम या अन्य तकनीकी खराबी हो तो तुरंत इवीएम को बदला जा सके. चुनाव कार्य में 5480 पोलिंग पर्सनल (महिला/पुरुष), 179 माइक्रो ऑब्जर्वर, 143 सेक्टर अफसर बनाये गये. सुविधा एप के अलावा सी-विजिल एप के जरिए आमलोग आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की रिपोर्ट कर सकेंगे. शिकायत के लिए जागरूक नागरिक को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की एक तस्वीर या अधिक से अधिक दो मिनट का वीडियो रिकॉर्ड कर इस एप पर भेजना है. सबूत आधारित शिकायत का निस्तारण अधिकतम 100 मिनट में किया जा सकेगा. प्रेस कांफ्रेंस में उप निर्वाचन पदाधिकारी शैलेश कुमार सिंह, डीपीआरओ राहुल कुमार भारती, एपीआरओ रोहित कुमार विद्यार्थी समेत सभी मीडिया प्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है