17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : अब सामुदायिक व सार्वजनिक शौचालयों की होगी ग्रेडिंग

इस आधार पर एसएचजी की महिलाओं द्वारा ग्रेडिंग के साथ शौचालय की वास्तविक स्थिति से अवगत कराया जायेगा. ग्रेडिंग अकार्यात्मक, कार्यात्मक-संतोषजनक नहीं है और कार्यात्मक-संतोषजनक है तीन वर्गों में की जायेगी.

देवघर : स्वच्छ भारत मिशन के तहत आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 19 नवंबर को वर्ल्ड टॉयलेट डे से 25 दिसंबर को गुड गवर्नेंस डे तक क्लीन टॉयलेट कैंपेन चलाया जा रहा है. इसके तहत शहर के सभी सामुदायिक व सार्वजनिक शौचालयों के संचालन, रखरखाव और सुधार के कार्य पर काम करने के साथ ग्रेडिंग भी की जायेगी. शौचालय की ग्रेडिंग समुचित तरीके से करने के लिए विभिन्न स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को नगर निगम द्वारा प्रशिक्षण दिया गया. स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को महिला व पुरुषों के शौचालय में पानी की उपलब्धता, लाइट, वेंटिलेशन, फ्लश, मग, साफ सफाई, डस्टबिन, वॉश बेसिन की साफ सफाई, साबुन की उपलब्धता, मिरर, हैंडवॉश की उपलब्धता आदि पर रिपोर्ट करनी है.


एसएचजी को नगर निगम द्वारा दिया गया प्रशिक्षण

इस आधार पर एसएचजी की महिलाओं द्वारा ग्रेडिंग के साथ शौचालय की वास्तविक स्थिति से अवगत कराया जायेगा. ग्रेडिंग अकार्यात्मक, कार्यात्मक-संतोषजनक नहीं है और कार्यात्मक-संतोषजनक है तीन वर्गों में की जायेगी. प्रशिक्षण कार्यक्रम में देवघर के सहायक नगर आयुक्त विजय कुमार हांसदा, नगर प्रबंधक मृणाल कुमार, सामुदायिक संगठनकर्ता श्वेता कुमारी, स्मिता कुमारी, सविता देवी, टीएन पांडेय एवं स्वयं साहयता समूह के सदस्य आदि उपस्थित थे.

Also Read: देवघर में फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट व गोड्डा में इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू करने में राज्य सरकार की रुचि नहीं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें