अब एप से सहिया के कामों व उनको किये गये भुगतान की होगी मॉनिटरिंग
जिला शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक सुनील मणि त्रिपाठी ने बताया कि शहरी सहिया द्वारा किये जाने वाले कामों की निगरानी तथा भुगतान के लिए झारखंड सरकार की ओर से एप बनाया गया है.
मधुपुर. नगर परिषद कार्यालय सभागार में शुक्रवार को शहरी क्षेत्र की सहिया की मासिक समीक्षा बैठक हुई. जिला शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक सुनील मणि त्रिपाठी ने बताया कि शहरी सहिया द्वारा किये जाने वाले कामों की निगरानी तथा भुगतान के लिए झारखंड सरकार की ओर से एप बनाया गया है. एप के माध्यम से सहिया के कामों का संकलन कर क्षेत्र निर्धारण किया जायेगा. शहरी क्षेत्र में संचालित सभी अटल मोहल्ला क्लिनिक, शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों व शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में सिकल सेल एनिमिया की जांच को बढ़ाने, सघन दस्त नियंत्रण पखवारा और झारखंड मातृ शिशु स्वास्थ्य पोषण माह तथा परिवार कल्याण पखवारे की जानकारी दी गयी. मिशन भास्कर के तहत छूटे हुए बच्चों और गर्भवती महिलाओं की सूची बनाते हुए टीकाकरण करने के लिए निर्देश दिया गया. नगर परिषद प्रशासक शिखा कुमारी ने शहरी सहिया को आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जानकारी प्रदान करने और उपलब्ध सेवाओं के बारे में जागरूक करने का निर्देश दिया. मौके पर कार्तिक ठाकुर, शहरी बीटीटी कासिम अंसारी, सोनू चौधरी, नीरज यादव, नीरज कुमार, विकास कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है