Loading election data...

बलियाचौकी शो-रूम से चोरी टोटो की बैटरी और प्रिंटर बरामद , तीन संदिग्धों से हो रही पूछताछ

कुंडा थाने की पुलिस ने टोटो की बैटरी और सामान चोरी मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है. वहीं उनकी निशानदेही पर कुछ सामान बरामद किये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 8:08 PM
an image

वरीय संवाददाता, देवघर . कुंडा थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर बलिया चौकी स्थित टोटो शो-रूम में हुई चोरी मामले में तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया. वहीं उन संदिग्धों के निशानदेही पर छापेमारी टीम ने बलिया चौकी के ही हिसुआ पोखर के बगल में छापेमारी कर टोटो शो-रूम से चोरी हुई तीन बैटरी सहित एक प्रिंटर, एक चार्जर व संदिग्धों के तीन मोबाइल बरामद किये है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चोरी के सामान के साथ हिरासत में लिये गये संदिग्धों में कुंडा थानांतर्गत तपोवन निवासी सूरज कुमार भारती, बलिया चौकी निवासी अनुराग कुमार व बिहार अंतर्गत बांका जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र के सुड़िया गांव निवासी चंदन कुमार शामिल है. फिलहाल कुंडा थाने की पुलिस सभी से पूछताछ कर अन्य सामान को बरामद करने के प्रयास में जुटी है. जानकारी हो कि शो-रूम मालिक सारवां थाना क्षेत्र के चंदन कुमार वर्मा ने 21 बैटरी सहित पांच चार्जर व एक प्रिंटर चोरी किये जाने की प्राथमिकी अज्ञात चोरों के खिलाफ कुंडा थाने में दर्ज करायी. इसके बाद ही पुलिस ने दबिश बनाना शुरू किया व सफलता हासिल की. सूत्रों की मानें तो चोरी के दौरान आरोपी पिस्तौल भी साथ लेकर आये थे. उनलोगों के पास से बरामद मोबाइल में मिली तस्वीर से पुलिस को यह जानकारी मिली है. इसके बाद पुलिस ने आरोपितों पर दबाव बनाते हुए पूछताछ की और पिस्तौल बरामदगी के लिये छापेमारी में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version