संवाददाता, देवघर . झारखंड विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण को ध्यान में रखते हुए आरडीबीएम कॉलेज की एनएसएस इकाई-तीन के वॉलंटियर ने मतदाता जागरुकता अभियान चलाया. प्रोफेसर इंचार्ज डॉ सुचिता कुमारी की अगुवाई में वॉलंटियर ने कॉलेज कैंपस से रैली निकाली. जागरुकता रैली कॉलेज से निकल कर सुभाष चौक, बाजला चौक, टावर चौक होते हुए पुन: कॉलेज कैंपस पहुंची. रैली में शामिल स्वयंसेवकों ने बताया कि रैली का उद्देश्य 18 साल से अधिक उम्र के सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक करना है. रैली में शामिल इंचार्ज ने कहा कि चुनाव में अपना मत देकर आदर्श नागरिक का कर्तव्य निभायें. सभी जन-गण से अपील करते हुए कहा कि वे इस चुनाव कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा अपनी भागीदारी दिखायें और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें. इस रैली में छात्राएं तथा स्वयंसेविकाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ करुणा पंजियारा के तत्वावधान में और सभी प्राध्यापक प्राध्यापिकाओं के सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाने पर आभार जताया. रैली में कॉलेज के प्राध्यापक आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है