एनएसएस स्वयंसेवकों ने बाबा मंदिर व बैद्यनाथधाम स्टेशन में की सफाई

एएस कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई की ओर से गुरुवार को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत बाबा मंदिर परिसर व बैद्यनाथधाम रेलवे स्टेशन में स्वच्छता अभियान चलाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 7:53 PM

वरीय संवाददाता, देवघर : एएस कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई की ओर से गुरुवार को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत बाबा मंदिर परिसर व बैद्यनाथधाम रेलवे स्टेशन में स्वच्छता अभियान चलाया गया. इसके बाद एनएसएस कार्यकर्ता कॉलेज पहुंचे व शिक्षक-शिक्षिकाओं की मौजूदगी में स्वच्छता शपथ भी ली. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ भारती प्रसाद ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का मूल उद्देश्य महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करना है. अभियान के दौरान एनएसएस स्वयंसेवकों ने आसपास स्वच्छ रखने की अपील की. मौके पर डॉ टीपी सिंह, डॉ अरविंद झा, डॉ वत्सला पन्ना, संगीता हेंब्रम, पूनम दयाल, सोनू कुमार मेहता, आशा बेसरा समेत शिक्षक-शिक्षिकाएं और युवराज, अर्पित, किट्टू, कुंदन, गौतम, सत्यम, खुशी, दीपक, कुमकुम, अनंत, साक्षी, अंकेश, नंदिनी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version