जसीडीह . जसीडीह के विभिन्न गांव व मोहल्ले में सोमवार को राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) व जिला महिला कांग्रेस ने जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान इंटक के नेताओं ने नवाडीह, कानपुर, पांडेडीह गांव व नारायणपुर,चांदपुर,सारमूल, कुम्हारडीह, रुपसागर मोहल्ले में पहुंचकर लोगों से मुलाकात की और महागठबंधन के देवघर विधानसभा प्रत्याशी सुरेश पासवान एके पक्ष में वोट मांगे. इस दौरान इंटक प्रदेश सचिव अजय कुमार सहित अन्य ने कहा कि भाजपा के झूठे वादों के झांसे में नहीं आये. सभी कोई महागठबंधन प्रत्याशी सुरेश पासवान के पक्ष में अपना मतदान करें, साथ ही महागठबंधन सरकार के राज्य में किये गये विकास कार्यो के संबंध में जानकारी दी. कहा कि पांच वर्षो में राज्य में काफी विकास हुआ है, जो लगातार होता रहेगा. महागठबंधन की सरकार ने राज्य के हर वर्ग का उत्थान हुआ है. सरकार ने मइया योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, बिजली बिल माफी व अबुआ आवास योजना से सभी वर्ग के लोग काफी लाभान्वित हुए हैं. इस मौके पर जिला अध्यक्ष अनंत मिश्रा,जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रमिला देवी,कांग्रेस कमेटी के महासचिव सुधीर कुमार देव, सदाशिव राणा, कामेश्वर पंडित सहित ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है