बाल विवाह रोकने को लेकर दिलायी गयी शपथ
मारगोमुंडा के पंदानियां में आश्रय संस्था की ओर से बाल विवाह मुक्त भारत को लेकर महिला व किशोरियों के बीच चलाया गया जागरुकता कार्यक्रम
मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के पंदानियां में आश्रय संस्था की ओर से बाल विवाह मुक्त भारत को लेकर महिला व किशोरियों के बीच जागरुकता लाने के उद्देश्य को लेकर महिला व किशोरियों को बाल विवाह नहीं करने की शपथ दिलायी गयी. इस दौरान बताया गया कि बाल विवाह जैसे कार्यक्रमों में शामिल न हो क्योंकि बाल विवाह शादी में जो भी लोग सम्मिलित होंगे सभी लोगों के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है. अगर बाल विवाह शादी समारोह में पकड़े जाते हैं तो दो साल की सजा के साथ एक लाख तक जुर्माना भरना पड़ सकता है. इसीलिए ऐसे शादी समारोह में रोकथाम को लेकर टॉल फ्री नंबर 1098 पर पर सूचना देकर बाल विवाह होने को होने से रोके. मौके पर मुस्कान परवीन, तमन्ना परवीन समेत ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है